Kiki Challenge: एक 'लाइक' के लिए दांव पर जिंदगी, पूरी दुनिया के लिए भी बना सिरदर्द
मनोचिकित्सकों का कहना है कि लोगों को यह लगता है कि इस तरह के चैलेंज उनके कामकाज के तनाव को दूर करते हैं, जबकि ऐसा नहीं होता।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 04 Aug 2018 04:14 PM (IST)
गुरुग्राम (प्रियंका दुबे मेहता)। आज के दौर में युवाओं के अंदर रोजमर्रा की चुनौतियों से निपटने का जज्बा चाहे हो या न हो लेकिन सोशल मीडिया की चुनौतियों को सिर माथे पर रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों 'कीकी चैलेंज' का जादू देखने को मिल रहा है। इस चैलेंज में लोग खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
युवाओं को जकड़ता सोशल मीडिया की ‘चुनौतियों’ का भ्रम जाल ऐसे में सावल यह उठता है कि क्या इस तरह के चैलेंज व्यक्ति या समाज को कुछ दे रहे हैं? लोग क्यों इस तरह की चुनौतियों के प्रति दीवानगी दिखाते हैं, लेकिन ज्यादातर बार मौत ही हाथ लगती है। मनोचिकित्सकों का कहना है कि लोगों को यह लगता है कि इस तरह के चैलेंज उनके कामकाज के तनाव को दूर करते हैं, जबकि ऐसा नहीं होता।
कीकी, चैलेंज या दीवानगी!
'कीकी चैलेंज' इन दिनों हर वर्ग के बीच लोकप्रिय हो रहा है। चलते वाहनों के साथ साथ डांस करने का यह चैलेंज लोग सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। मनोचिकित्सक ब्र्हमदीप सिंधू के मुताबिक, लोगों को कुछ अनूठा करने की चाह होती है और सोशल मीडिया पर इसका प्रदर्शन करके थोड़ी सी वाहवाही पाने के चक्कर में लोग भूल जाते हैं कि इस तरह की गतिविधियां खतरनाक साबित हो सकती हैं। उनके मुताबिक 'कीकी चैलेंज' भी इसी तरह की दीवानगी है, जो लोगों की मानसिकता के साथ खेल रही है।
वर्चुअल वाहवाही की पनपती चाहत
मनोविज्ञान की प्राध्यापक डॉ. गरिमा यादव के मुताबिक, आज का युवा बनावटी खुशियों के पीछे भाग रहा है। अपनी जिम्मेदारियों को बोझ मानकर तनाव ले बैठता है, जिसके बाद उसे मन बहलाने के लिए इस तरह की बनावटी चीजों के पीछे भागना पड़ता है। लोग इस बात से अनजान हैं कि असल चुनौतियों से लड़कर आप जीवन के दायित्वों को निभाएंगे तभी हीरो साबित होंगे, इस तरह से बेवजह के चैलेंजेस से आपके पोस्ट पर चार लाइक्स आ जाने से नहीं।
यह मानसिक विकृति की तरह हैडॉ. रचना खन्ना सिंह (मनोचिकित्सक एवं निदेशक माइंड वेलनेस क्लीनिक, दिल्ली) की मानें तो सोशल मीडिया की तथाकथित चुनौतियां तानव भरे दिमाग को प्रभावित करते हैं लेकिन लोगों को यह नहीं पता कि इस तरह की गतिविधियां उन्हें या समाज को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं। अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में जो संतुष्टि मिलती है, वह इस तरह की चुनौतियों में कतई नहीं मिल सकती। कई तरह के चैलेंजेज मानसिक विकृति को भी बढ़ावा देते हैं और इससे हमें बचना होगा।
सोशल मीडिया के भंवरजाल में फंस रहा युवा
वहीं, तेजस्विनी सिन्हा (न्यूरोसाइकोलॉजिस्ट, गुरुग्राम) का कहना है कि जीवन चुनौतियों और संघर्ष का नाम है लेकिन चुनौतियां कैसी हों जिनसे लड़ना है, वह हमें तय करना होता है। एक आदर्श जीवन जीने की राह में आ रही चुनौतियों को जीतना होता है न कि इस तरह की सोशल मीडिया की चुनौतियों के भंवरजाल में फंसकर अपना समय व व्यक्तित्व बरबाद करने से। कार के साथ भागते हुए डांस करना किस तरह की चुनौती हुई? इसे हमें व्यक्तिगत रूप से या समाज को कुछ मिला... नहीं, इस तरह की चुनौतियां केवल युवाओं को भ्रमित कर रही हैं।
यहां पर बता दें कि Blue Whale ने पिछले साल लैटिन अमेरिकी देशों समेत भारत में भी लोगों की नींदें उड़ाई थी। इस चैलेंज में बच्चों समेत कई लोगों की जानें चली गई थी। इस चैलेंज के बाद अब Momo WhatsApp और KiKi Challenge ने फिर से लोगों की नींद उड़ा दी है। सोशल मीडिया पर तो आज कल किकी चैलेंज का जादू सा चल गया है। हर कोई अपनी जान पर खेल कर इस चैलेंज को पूरा करने में लग गया है। यहां तक की बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा। कई सितारों ने किकी चैलेंज के अपने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं। वहीं, Momo WhatsApp ने अमेरिकी देशों में लोगों की नीदें उड़ा दी है। धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये गेम्स लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं।क्या है 'KiKi challenge'
सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर किकी चैलेंज क्या है, जिसके पीछे दुनिया पागल हो गई है। दरअसल 'किकी चैलेंज' एक कैनेडियन रैप सिंगर का गाना है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 8.2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। शिगी नामक एक कॉमेडियन ने इस चैलेंज की शुरूआत की थी। चैलेंज को पूरा करने के लिए गाड़ी में एक आदमी बैठा होता है जो कि गाड़ी चलाने के साथ ही वीडियो भी बनाता है। वहीं गाड़ी का आगे का एक दरवाजा खुला होता है जिसके बाहर एक अन्य व्यक्ति चलती हुई गाड़ी की ओर देखकर सड़क पर डांस करता है। साथ में यह गाना भी बज रहा होता है। किकी.. डू यू लव मी। उसकी वीडियो गाड़ी चलाने वाला ही बनाता है। चैलेंज पूरा करने के बाद बाहर नाचने वाले व्यक्ति को कूदकर चलती गाड़ी में अंदर बैठना होता है। तभी इस चैलेंज को पूरा माना जाता है।
सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर किकी चैलेंज क्या है, जिसके पीछे दुनिया पागल हो गई है। दरअसल 'किकी चैलेंज' एक कैनेडियन रैप सिंगर का गाना है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 8.2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। शिगी नामक एक कॉमेडियन ने इस चैलेंज की शुरूआत की थी। चैलेंज को पूरा करने के लिए गाड़ी में एक आदमी बैठा होता है जो कि गाड़ी चलाने के साथ ही वीडियो भी बनाता है। वहीं गाड़ी का आगे का एक दरवाजा खुला होता है जिसके बाहर एक अन्य व्यक्ति चलती हुई गाड़ी की ओर देखकर सड़क पर डांस करता है। साथ में यह गाना भी बज रहा होता है। किकी.. डू यू लव मी। उसकी वीडियो गाड़ी चलाने वाला ही बनाता है। चैलेंज पूरा करने के बाद बाहर नाचने वाले व्यक्ति को कूदकर चलती गाड़ी में अंदर बैठना होता है। तभी इस चैलेंज को पूरा माना जाता है।