लॉकडाउन में संचालित की गई 1300 से ज्यादा उड़ान, सबसे अधिक अफगानिस्तान से लाए गए भारतीय
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के प्रवक्ता ने बताया कि लॉकडाउन शुरू होने से 4 मई तक यहां से 310 विशेष यात्री और 1000 कार्गो उड़ाने चलाई गईं।
By Nitin AroraEdited By: Updated: Thu, 07 May 2020 10:04 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। लॉकडाउन के गत 40 दिनों के दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआइ) एयरपोर्ट पर विशेष उड़ानों का संचालन लगातार जारी है। 25 मार्च से 4 मई तक लॉकडाउन में एयरपोर्ट से 1300 से ज्यादा विशेष व कार्गो उड़ानों का संचालन किया गया। इससे विदेशों में फंसे करीब 30,000 भारतीयों और विदेशियों को लाया और भेजा गया। वहीं विशेष कार्गो विमान से दवा और पीपीई किट सहित 12,600 मैट्रिक टन कार्गो भी दिल्ली लाया गया।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के प्रवक्ता ने बताया कि लॉकडाउन शुरू होने से 4 मई तक यहां से 310 विशेष यात्री और 1,000 कार्गो उड़ाने चलाई गईं। इस दौरान नॉर्वे, पोलैंड, रूस, फ्रांस, अफगानिस्तान समेत सबसे अधिक संख्या में अफगानिस्तान से 3,900 और जापान से 3,300, नीदरलैंड से 3,000, सैन फ्रांसिस्को से 2,555, लंदन से 2,500, इंडोनेशिया से 1700 और फ्रैंकफर्ट से 1000 नागरिकों को भारत लाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में एयरपोर्ट पर रोजाना करीब 30 विशेष और कार्गो उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। इनके संचालन में डायल के 500 से अधिक कर्मियों सहित सीआइएसएफ, इमिग्रेशन, एयरलाइंस, एटीसी और कस्टम के अधिकारी और कर्मचारी चौबीसों घंटे काम पर डटे हुए हैं।