जामिया दंगा मामले में शरजील इमाम पर कार्रवाई, क्राइम ब्रांच के रिमांड पर
देशद्रोह व भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम पर अब जामिया दंगा मामले का भी आरोप लगा है और क्राइम ब्रांच ने उसे रिमांड पर ले लिया।
By Monika MinalEdited By: Updated: Mon, 17 Feb 2020 04:25 PM (IST)
नई दिल्ली, प्रेट्र। नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध प्रदर्शन (Protest) मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को शरजील इमाम (Sharzeel Imam) से हिरासत में पूछताछ की मांग की। साथ ही शरजील को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने 15 दिसंबर को जामिया इलाके में हुए दंगा मामले में गिरफ्तार कर लिया। अब उसपर दंगे का भी मामला चलेगा।
दंगा मामले में गिरफ्तार हुआ शरजीलक्राइम ब्रांच ने उसे सोमवार को दंगे के केस में गिरफ्तार कर जेल से साकेत कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर ले लिया है। देशद्रोह मामले में लंबी पूछताछ के बाद उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। शरजील से पूछताछ और मामले की जांच में यह पता चला था उसने 13 दिसंबर को जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया और भाषण भी दिया था। उसपर आरोप है कि दिए गए भाषण में उसने दंगा के लिए लोगों को उकसाया था। तभी 15 दिसंबर को एक समुदाय विशेष के छात्रों और स्थानीय लोगों ने एनएफसी और जामिया इलाके में जमकर दंगे किए।
हिंदुस्तान से असम को अलग करने को लेकर दिया था भाषण
लैपटॉप और फोन से विवादित चीजें बरामद
शरजील के लैपटाप और मोबाइल फोन में क्राइम ब्रांच ने कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं। लैपटॉप से एक विवादित पोस्टर भी बरामद हुआ है। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में उर्दू और अंग्रेजी में विवादित पोस्टर बनाया गया।यह भी पढ़ें: Sharjeel Imam: पुलिस की सख्ती पर शरजील इमाम का यू-टर्न, जानें क्या कहा