Move to Jagran APP

बीआइटीएस पिलानी की प्रवेश परीक्षा में हेराफेरी के आरोप में छह गिरफ्तार

सीबीआइ ने दिल्ली के भीकाजी कामा पैलेस से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर बीआइटीएस पिलानी की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में हेराफेरी करने का आरोप है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Updated: Sun, 26 May 2019 02:06 AM (IST)
Hero Image
बीआइटीएस पिलानी की प्रवेश परीक्षा में हेराफेरी के आरोप में छह गिरफ्तार
नई दिल्ली, पीटीआइ। सीबीआइ ने छह लोगों को बीआइटीएस पिलानी की एक ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में कथित रूप से हेराफेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस में स्थित पाथवे शिक्षा सेवा के प्रबंधनिदेशक भास्कर चौधरी भी शामिल हैं। यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि अन्य गिरफ्तार लोगों में अहमदाबाद स्थित दिशा शिक्षा के केतन बरोट, साइबर विशेषज्ञ शेठ मुहम्मद उस्मान और विराग हरेंद्र कुमार शाह, अहमदाबाद परीक्षा केंद्र के मालिक निशिकांत सिन्हा और उसके प्रबंधक दर्पण शिरीश पाठक शामिल हैं।

सीबीआइ द्वारा दर्ज एफआइआर के मुताबिक, आरोप है कि चौधरी ने अन्य के साथ मिलकर एक परीक्षार्थी के अभिभावक से बीआइटीएसएटी में मदद के नाम पर 10 लाख रुपये की मांग की थी। यह परीक्षा 17 से 22 मई के बीच आयोजित की गई थी। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि इन आरोपितों ने परीक्षार्थियों के अभिभावकों को बीआइटीएस पिलानी में प्रवेश दिलाने का भरोसा दिया था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप