Move to Jagran APP

यह बहुत बड़ा मुद्दा..., प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो पर बोलीं NCW चीफ रेखा शर्मा; कर्नाटक सरकार पर उठाए सवाल

एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा राष्ट्रीय महिला आयोग ने पहले ही इस मुद्दे पर ध्यान दिया था जिसके बाद एसआईटी का गठन किया गया था। हमने आज डीजीपी से स्थिति के बारे में पूछा है। सबसे पहले जब आयोग ने शिकायत दर्ज की थी तो सरकार ने प्रज्वल को जाने क्यों दिया? और पुलिस कार्रवाई करके इसमें गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई?

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Tue, 30 Apr 2024 07:22 PM (IST)
Hero Image
कर्नाटक सरकार को सवालों के जवाब देने की जरूरत- रेखा शर्मा (फाइल फोटो)
एएनआई, नई दिल्ली। जेडीएस सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मंगलवार को बड़ा मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि एनसीडब्ल्यू ने इस मुद्दे पर ध्यान दिया था जिसके बाद विशेष जांच दल का गठन किया गया।

एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "राष्ट्रीय महिला आयोग ने पहले ही इस मुद्दे पर ध्यान दिया था, जिसके बाद एसआईटी का गठन किया गया था। हमने आज डीजीपी से स्थिति के बारे में पूछा है। सबसे पहले, जब आयोग ने शिकायत दर्ज की थी तो सरकार ने प्रज्वल को जाने क्यों दिया? और पुलिस कार्रवाई करके इसमें गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई?

कर्नाटक सरकार को सवालों के जवाब देने की जरूरत

उन्होंने कहा, "कर्नाटक सरकार को सवालों के जवाब देने की जरूरत है। यह एक बड़ा मुद्दा है। कई महिलाओं से यौन उत्पीड़न किया गया है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वीडियो पुराने हैं या हाल के हैं। अपराध तो अपराध है।"

आयोग ने कर्नाटक के डीजीपी को पत्र लिखा

इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो मामले में कर्नाटक के पुलिस उप महानिदेशक आलोक मोहन को पत्र लिखा। आयोग ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि वह इस घयना से बेहद परेशान है।

प्रज्वल रेवन्ना पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आग्रह

पत्र में कहा गया है, "हम पुलिस से देश छोड़कर भागने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए त्वरित और निर्णायक कार्रवाई का आग्रह करते हैं। उठाए गए कदमों की रूपरेखा वाली एक विस्तृत रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर आयोग को सौंपी जानी चाहिए।"

साथ ही आयोग ने कहा, "ऐसी घटनाएं न केवल महिलाओं की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं बल्कि उनके खिलाफ अनादर और हिंसा की संस्कृति को भी बढ़ावा देती हैं।"

ये भी पढ़ें: एस जयशंकर की UAE की विदेश मंत्री के साथ दिल्ली में बैठक, दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी पर हुई चर्चा