हेमा मालिनी पर टिप्पणी कर फंसे रणदीप सुरजेवाला, महिला आयोग ने लिखी चुनाव आयोग को चिट्ठी; कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हाल ही में भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हेमा मालिनी पर उनकी टिप्पणी को राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान में लिया है। NCW ने इस संबंध में चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। आयोग ने औपचारिक रूप से मुख्य चुनाव आयुक्त को इस मामले में पत्र लिखकर सुरजेवाला के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा है।
National Commission for Women (NCW) strongly denounces the deeply offensive remarks made by Mr. Randeep Surjewala. The remarks are extremely misogynistic and outrageous to the modesty of a woman. Hon’ble Chairperson Rekha Sharma has formally written to the Chief Election… https://t.co/YpoLgHzE7Z
— ANI (@ANI) April 4, 2024
राष्ट्रीय महिला आयोग रणदीप सुरजेवाला द्वारा की गई बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है। ये टिप्पणियां बेहद स्त्रीद्वेषपूर्ण और एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली हैं। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने औपचारिक रूप से मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सुरजेवाला के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया है और 3 दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट का अनुरोध किया है- एनसीडब्ल्यू
हरियाणा राज्य महिला आयोग ने भी जारी किया नोटिस
वहीं, इस मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग ने भी कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला पर कार्रवाई की है। हरियाणा राज्य महिला आयोग ने भाजपा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ टिप्पणी पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को नोटिस जारी किया है।Haryana State Commission For Women issues notice to Congress leader Randeep Singh Surjewala over his remarks against actor and BJP MP Hema Malini pic.twitter.com/oqurNUWrmm
— ANI (@ANI) April 4, 2024