NCW Foundation Day: पिछले सात सालों में देश की नीतियां महिलाओं को लेकर और अधिक संवेदनशील हुईं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी आज राष्ट्रीय महिला आयोग के 30वें स्थापना दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित रहे हैं। 30वें राष्ट्रीय महिला आयोग के स्थापना दिवस के कार्यक्रम की थीम शी द चेंज मेकर है। इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों को सामने लाना है।
पीएम ने कहा, आज मुद्रा योजना की लगभग 70% लाभार्थी महिलाएं हैं। करोड़ों महिलाओं ने इस योजना की मदद से अपना काम शुरू किया है और दूसरों को भी रोज़गार दे रहीं हैं। महिलाओं की भूमिका लगातार बढ़ रही है। इसलिए राष्ट्रीय महिला आयोग की भूमिका का विस्तार भी समय की मांग हैं।सदियों से भारत की ताक़त हमारे छोटे स्थानीय उद्योग रहे हैं, जिन्हें आज हम MSMEs कहते हैं। इन उद्योगों में जितनी भूमिका पुरुषों की होती हैं, उतनी ही महिलाओं की भी होती हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी https://t.co/R39R2dyhDm pic.twitter.com/VuisRTiNKQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2022
पीएम ने कहा, पिछले 7 सालों में देश की नीतियां महिलाओं को लेकर और अधिक संवेदनशील हुई हैं। आज भारत उन देशों में है जो अपने यहां सबसे अधिक मातृत्व अवकाश देता है। कम उम्र में शादी बेटियों की पढ़ाई और करियर में बाधा न बने, इसलिए बेटियों की शादी की उम्र 21 साल करने का प्रयास है।PM Narendra Modi attending the 30th National Commission for Women (NCW) Foundation Day program via video conferencing
The theme of the program is ‘She The Change Maker’, aimed at celebrating the achievements of women in different fields. pic.twitter.com/odXqT3kxSG
— ANI (@ANI) January 31, 2022