तुर्किये में NDRF बना संकटमोचन, मलबे से 6 साल की बच्ची को निकाला सुरक्षित बाहर; अमित शाह ने साझा किया वीडियो
गृह मंत्रालय के ट्विटर हैंडल के जरिए एक वीडियो पोस्ट की गई जिसमें देखा जा सकता है कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने ग्राउंड जीरो पर राहच बचाव कार्य करते हुए नूरदागी से 6 साल की बच्ची को सफलतापूर्वक मलबे से बाहर निकाल लिया।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने 6 साल की बच्ची को मलबे से जिंदा बाहर निकाला
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) भी तुर्किये में राहत बचाव कार्य चला रहा है। इसी बीच गुरुवार को गृह मंत्रालय के ट्विटर हैंडल के जरिए एक वीडियो पोस्ट की गई, जिसमें देखा जा सकता है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने ग्राउंड जीरो पर राहच बचाव कार्य करते हुए गंजियतेप शहर में इमारत के मलबे से 6 साल की बच्ची को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया।Standing with Türkiye in this natural calamity. India’s @NDRFHQ is carrying out rescue and relief operations at ground zero.
Team IND-11 successfully retrieved a 6 years old girl from Nurdagi, Gaziantep today. #OperationDost pic.twitter.com/Mf2ODywxEa
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) February 9, 2023
Proud of our NDRF.
In the rescue operations in Türkiye, Team IND-11 saved the life of a six-year-old girl, Beren, in Gaziantep city.
Under the guidance of PM @narendramodi, we are committed to making @NDRFHQ the world’s leading disaster response force. #OperationDost pic.twitter.com/NfvGZB24uK
— Amit Shah (@AmitShah) February 9, 2023