Move to Jagran APP

2000 रुपये के 97.5 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आए, RBI ने बताया अब भी जनता के पास हैं कितने करोड़

आरबीआइ ने गुरुवार को बताया कि 2000 रुपये के लगभग 97.5 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं और अब केवल 8897 करोड़ रुपये के नोट अभी जनता के पास हैं। केंद्रीय बैंक ने कहा कि दो हजार रुपये के नोट अभी वैध मुद्रा बने रहेंगे और लोग देशभर के 19 आरबीआइ कार्यालय में जाकर नोट जमा और बदल सकते हैं।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Thu, 01 Feb 2024 08:52 PM (IST)
Hero Image
2000 रुपये के 97.5 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आए। फाइल फोटो।
पीटीआई, मुंबई। आरबीआइ ने गुरुवार को बताया कि 2,000 रुपये के लगभग 97.5 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं और अब केवल 8,897 करोड़ रुपये के नोट अभी जनता के पास हैं। 19 मई, 2023 को आरबीआइ ने 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के नोटों को वापस लेने का एलान किया था। जिस समय यह एलान किया गया था, उस समय इन नोटों की कुल कीमत 3.56 लाख करोड़ रुपये थी।

वैध मुद्रा बने रहेंगे दो हजार रुपये के नोटः RBI

केंद्रीय बैंक ने कहा कि दो हजार रुपये के नोट अभी वैध मुद्रा बने रहेंगे और लोग देशभर के 19 आरबीआइ कार्यालय में जाकर नोट जमा और बदल सकते हैं। लोग पोस्ट ऑफिस के जरिये आरबीआइ कार्यालय को दो हजार रुपये का नोट भेजकर अपने बैंक खाते में भी जमा करा सकते हैं।

नोटों को बदलने का दिया गया था विकल्प 

शुरुआत में आम लोगों को 30 सितंबर, 2023 तक इस प्रकार के नोटों को बदलने या बैंक खाते में जमा करने का विकल्प दिया गया था। बाद में यह समयसीमा बढ़ाकर सात अक्टूबर, 2023 कर दी गई। आठ अक्टूबर, 2023 से लोगों को आरबीआइ के 19 कार्यालयों में नोट को बदलने या जमा करने का विकल्प दिया गया।

यह भी पढ़ेंः वंदे भारत की पैटर्न पर होंगी 40 हजार रेल बोगियां; रेलवे करेगा सुरक्षित, सुगम और समय पर यात्रा पर विशेष फोकस