NEET Paper Leak Case: 'काउंसलिंग पर रोक नहीं…', नीट रद की मांग पर SC ने केंद्र और NTA को जारी किया नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी में गड़बड़ी और पेपर लीक का आरोप लगाते हुए नीट रद करने की मांग वाली विभिन्न याचिकाओं पर गुरुवार को केंद्र और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी किया। हालांकि कोर्ट ने गुरुवार को भी काउंसलिंग पर रोक लगाने का आदेश नहीं दिया। नीट-यूजी की काउंसलिंग छह जुलाई से शुरू होगी और सुप्रीम कोर्ट इससे संबंधित सभी याचिकाओं पर आठ जुलाई को सुनवाई करेगा।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी में गड़बड़ी और पेपर लीक का आरोप लगाते हुए नीट रद करने की मांग वाली विभिन्न याचिकाओं पर गुरुवार को केंद्र और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने केंद्र और एनटीए को दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है। हालांकि, कोर्ट ने गुरुवार को भी काउंसलिंग पर रोक लगाने का आदेश नहीं दिया।
छह जुलाई से शुरू होगी काउंसलिंग
नीट-यूजी की काउंसलिंग छह जुलाई से शुरू होगी और सुप्रीम कोर्ट इससे संबंधित सभी याचिकाओं पर आठ जुलाई को सुनवाई करेगा, जब कोर्ट ने आठ जुलाई तक काउंसलिंग पर रोक लगाने का आग्रह ठुकरा दिया तो छात्रों के वकील का दूसरा आग्रह था कि कोर्ट आदेश में कह दे कि एडमीशन कोर्ट के अंतिम आदेश के अधीन होगा, इस पर पीठ ने कहा कि यह स्वाभाविक है।
अगर आप अपने मुकदमे में सफल रहे तो सब समाप्त हो जाएगा। परीक्षा भी चली जाएगी और काउंसलिंग भी। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति विक्रमनाथ और एसवीएन भट्टी की अवकाशकालीन पीठ कर रही थी। इसके अलावा पीठ ने एनटीए की चार ट्रांसफर याचिकाओं पर भी नोटिस जारी किया। साथ ही संबंधित उच्च न्यायालयों में लंबित इन मामलों की सुनवाई पर अंतरिम रोक भी लगा दी है।
एक साथ सुनवाई करने की मांग
एनटीए ने उच्च न्यायालय में लंबित याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट स्थानांतरित करने की मांग की है। कहा है कि सभी मामलों को सुप्रीम कोर्ट मंगाकर एक साथ सुनवाई की जाए। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को नीट-यूजी से संबंधित कई याचिकाएं सुनवाई पर लगीं थीं। छात्रों और संस्थानों की ओर से दाखिल याचिकाओं में परीक्षा में हुई गड़बड़ी का मुद्दा उठाया गया है और नीट-यूजी रद करने की मांग की गई है। इसके अलावा एनटीए की भी ट्रांसफर याचिकाएं सुनवाई पर लगीं थीं।
अब इस दिन होगी मामले पर सुनावाई
कोर्ट ने छात्रों की याचिकाएं सुनवाई पर आते ही कहा कि सभी मामलों में नोटिस जारी कर रहें हैं और सभी पर अन्य याचिकाओं के साथ आठ जुलाई को सुनवाई होगी। मामले पर सुनवाई के दौरान छात्रों की ओर से पेश वकीलों ने काउंसलिंग पर रोक लगाने और मेरिट लिस्ट में सभी के अंक सार्वजनिक करने की मांग की। यह भी कहा कि एनटीए ने उन 1563 छात्रों के अंक भी सार्वजनिक नहीं किये हैं, जिनके ग्रेस मार्क हटाने की बात कही गई है।काउंसलिंग के बारे में जब कोर्ट ने एनटीए के वकील से पूछा तो एनटीए ने कहा कि छह जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी, लेकिन उसी दिन खत्म नहीं हो जाएगी काउंसलिंग आगे भी चलेगी। कोर्ट ने इस संबंध में गुरुवार को कोई आदेश नहीं दिया और कहा कि आठ जुलाई को कोर्ट सारी दलीलों पर विचार करेगा।