Move to Jagran APP

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में CBI ने दाखिल की पहली चार्जशीट, 13 आरोपियों के नाम; अब तक कुल 40 की गिरफ्तारी

NEET Paper Leak सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में अपनी पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है जिसमें उसने कुल 13 लोगों को आरोपी बनाया है। इसके अलावा जांच एजेंसी ने बताया कि मामले में अब तक कुल 40 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जिनमें से 15 लोग बिहार पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए हैं।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Thu, 01 Aug 2024 08:52 PM (IST)
Hero Image
नीट मामले में अब तक कुल 40 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। (File Image)
एएनआई, नई दिल्ली। नीट परीक्षा के पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो, CBI ने अपनी पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है। जांच एजेंसी ने इसमें 13 लोगों को आरोपी बनाया है। सीबीआई की ओर से जमा किए गए चार्जशीट में नीतीश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यादवेंदु, आशुतोष कुमार-1, रोशन कुमार, मनीष प्रकाश, आशुतोष कुमार-2 को आरोपी बनाया गया है।

इसके अलावा अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार और आयुष राज के नाम भी आरोपियों की लिस्ट में शामिल हैं। सीबीआई ने चार्जशीट में बताया कि उसने अब तक इस मामले में कुल 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 15 को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है और 58 स्थानों पर तलाशी ली है।