Move to Jagran APP

NEET UG Counseling 2023 Date: नीट यूजी काउंसलिंग 2023 प्रक्रिया कब शुरू होगी, पढ़ें NMC का लेटेस्ट अपडेट

नेशनल मेडिकल काउंसिल ने नीट-यूजी की काउंसलिंग जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू होने के संकेत दिए है। सीट का आवंटन उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों नीट 2023 रैंक सीट की उपलब्धता और आरक्षण के आधार पर किया जाएगा। NEET काउंसलिंग के माध्यम से उम्मीदवारों को 99013 एमबीबीएस 27868 बीडीएस 52720 आयुष 525 बीवीएससी एएच सीटों 1899 एम्स और 249 जिपमर सीटों पर प्रवेश दिया जा सकता है।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Sun, 25 Jun 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
NEET UG Counseling 2023 Date: नीट यूजी काउंसलिंग 2023 प्रक्रिया कब शुरू होगी, पढ़ें NMC का लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले को लेकर जल्द ही छात्रों का इंतजार खत्म होगा। नेशनल मेडिकल काउंसिल ने नीट-यूजी की काउंसलिंग जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू होने के संकेत दिए है। साथ ही इस पूरी प्रक्रिया 30 अगस्त तक हर हाल में खत्म करने के निर्देश दिए है। नीट- यूजी का यह रिजल्ट 13 जून को घोषित हुआ था। तभी से छात्रों को इसकी काउंसलिंग को लेकर इंतजार है। इस बीच नीट-यूजी की यह काउंसलिंग पुराने पैटर्न पर ही होगी। इसमें आल इंडिया कोटे की 15 प्रतिशत सीटों के लिए केंद्रीय काउंसलिंग आयोजित होगी, जबकि मेडिकल कालेज की 85 फीसद सीटों के लिए राज्यों के स्तर पर काउंसलिंग का आयोजन होगा। हालांकि नेशनल मेडिकल काउंसिल ने छात्रों को अलग-अलग काउंसलिंग के झंझट से बचाने के लिए इस बार से कामन काउंसलिंग को शुरू करने का ऐलान किया था। हालांकि बाद में इससे जुड़ी तैयारी और राज्यों की सहमति न मिल पाने से बाद में इस योजना को यह कहते हुए स्थगित करने का ऐलान किया गया कि अगले साल यानी 2024 से इसे लागू किया जाएगा।

नीट यूजी सीट संख्या

सीट रिक्ति के आधार पर राउंड की संख्या और बढ़ सकती है। सीट का आवंटन उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों, नीट 2023 रैंक, सीट की उपलब्धता और आरक्षण के आधार पर किया जाएगा। NEET काउंसलिंग के माध्यम से, उम्मीदवारों को 99,013 एमबीबीएस, 27,868 बीडीएस, 52,720 आयुष, 525 बीवीएससी, एएच सीटों, 1,899 एम्स और 249 जिपमर सीटों पर प्रवेश दिया जा सकता है।

नीट यूजी काउंसलिंग 2023 प्रक्रिया

एआईक्यू, डीम्ड विश्वविद्यालयों और ईएसआईसी/एएफएमएस कॉलेजों के तहत एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश एमसीसी एनईईटी 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से तय किया जाता है। एनटीए नीट काउंसलिंग दो प्रकार की होती है: अखिल भारतीय और राज्य काउंसलिंग। जो लोग डीम्ड विश्वविद्यालयों/केंद्रीय विश्वविद्यालयों/ईएसआईसी कॉलेजों में एआईक्यू सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।