Move to Jagran APP

NEET-UG Results 2023: बिहार के 21 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, NEET-UG में 720 में से आए थे 400 नंबर

बिहार के एक 21 वर्षीय चिकित्सा शिक्षा उम्मीदवार ने लगातार दो प्रयासों में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) में वांछित अंक प्राप्त करने में विफल रहने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी अधिकारियों ने शनिवार ने दी।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 17 Jun 2023 12:00 PM (IST)
Hero Image
बिहार के 21 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या
कोटा (राजस्थान), एजेंसी। बिहार के एक 21 वर्षीय चिकित्सा शिक्षा उम्मीदवार ने लगातार दो प्रयासों में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET UG results 2023) में वांछित अंक प्राप्त करने में विफल रहने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी अधिकारियों ने शनिवार ने दी। 

उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिले के रहने वाले रोशन (21) को गुरुवार शाम उसके भाई सुमन ने मृत पाया, जो कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करता है, लेकिन अलग रहता है।

NEET–UG पास ना होने पर लगाई फांसी

पुलिस ने कहा कि महावीर नगर थाना क्षेत्र में रोशन के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन उनका मानना है कि उसने खुद को छत के पंखे से लटका लिया, क्योंकि वह अपने दूसरे प्रयास में भी अच्छे अंकों के साथ NEET–UG उत्तीर्ण करने में असफल रहा।

बता दें कि NEET–UG के नतीजे इस हफ्ते की शुरुआत में घोषित किए गए थे।

छात्र ने अपने कमरे में लगाई फांसी

क्षेत्र के DSP हर्षराज सिंह ने बताया कि रोशन और उसका भाई सुमन प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और महावीर नगर इलाके में अलग-अलग जगहों पर रह रहे थे। सिंह ने कहा, रोशन दिल्ली में अपने मामा के यहां गया था और गुरुवार सुबह कोटा लौटा जिसके बाद उसने अपनी मां से बात की।

बाद में दिन में जब उसके माता-पिता ने उसे फोन किया, तो रोशन ने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने सुमन को अपने पीजी जाकर जांच करने के लिए कहा।

720 में से आए थे 400 नंबर

सीओ ने बताया कि जब सुमन वहां पहुंचा तो उसने इमारत की तीसरी मंजिल पर अपने कमरे में अपने भाई का शव पंखे से लटका पाया। अधिकारी ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने कहा कि रोशन दो साल से कोटा में NEET–UG की तैयारी कर रहा था और उसने NEET–UG के इस संस्करण में 720 में से 400 अंक हासिल किए।

कोटा में पिछले छह माह में छात्र द्वारा आत्महत्या करने का यह 12वां मामला है। 2022 में कम से कम 15 छात्रों ने चरम कदम उठाया।