Move to Jagran APP

Neha Hiremath Murder: 'सीबीआई को सौंपी जाए नेहा हत्याकांड की जांच', पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

कर्नाटक के हुबली में कॉलेज परिसर के अंदर एमसीए की छात्रा नेहा की हत्या के मामले की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए। इसकी वजह है प्रदेश की कांग्रेस सरकार के बढ़ते राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस का नेहा हत्याकांड की जांच में खुद को असहाय पाना। यह कहना है कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और हावेरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बसवराज बोम्मई का।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Tue, 23 Apr 2024 08:01 PM (IST)
Hero Image
नेहा हिरेमथ की 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज परिसर में आरोपित फैयाज ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।
आईएएनएस, हुबली। कर्नाटक के हुबली में कॉलेज परिसर के अंदर एमसीए की छात्रा नेहा की हत्या के मामले की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए। इसकी वजह है प्रदेश की कांग्रेस सरकार के बढ़ते राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस का नेहा हत्याकांड की जांच में खुद को असहाय पाना। यह कहना है कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और हावेरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बसवराज बोम्मई का।

हनुमान जयंती के अवसर पर अंजनेय मंदिर में विशेष पूजा करने के बाद मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोम्मई ने कहा कि पीड़िता के पिता निरंजन हिरेमथ को राज्य पुलिस पर भरोसा नहीं है। इसलिए घटना की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जानी चाहिए। बता दें कि कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा की 18 अप्रैल को बीवीबी कॉलेज परिसर में उसके पूर्व सहपाठी और आरोपित फैयाज ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने कुछ समय बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था।

पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है और पुलिस स्टेशन समझौता केंद्र बन गए हैं। राजनेता पुलिस को प्रभावित कर रहे हैं जिसके कारण वह असहाय हो गई है। मंत्री संतोष लाड के इस बयान पर कि भाजपा हिंदुओं की हत्या के बिना खुश नहीं थी, पर उन्होंने कहा कि नेहा को किसी जाति या धर्म तक सीमित नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार अपनी ही पार्टी के पार्षद को न्याय नहीं दिला रही है। कांग्रेस पार्टी ने हर चीज का राजनीतिकरण कर दिया है। उधर, कर्नाटक भाजपा प्रमुख बीवाई विजयेंद्र ने मंगलवार को नेहा के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही मांग की कि इस हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए। बता दें कि रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हुबली में नेहा के परिजनों से मुलाकात की थी। उन्होंने भी कर्नाटक सरकार से इस हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी।

सीएम ने परिवार से कहा - वेरी सॉरी, हम आपके साथ हैं

कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया ने मंगलवार को मंत्री एचके पाटिल के फोन पर नेहा के पिता निरंजन हिरेमथ से बातचीत की और कहा कि वेरी सॉरी, हम आपके साथ हैं। यह एक गंभीर अपराध है। एक विशेष अदालत स्थापित करके हम आरोपित व्यक्ति के लिए सजा सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के पार्षद निरंजन से साहस बनाए रखने को कहा।

मंत्री पाटिल पीड़ित परिवार के आवास पर सांत्वना जताने पहुंचे थे। उन्होंने ही सीएम व निरंजन की बात कराई। बातचीत के दौरान निरंजन ने मामले की जांच सीआईडी को सौंपने के लिए सिद्दरमैया को धन्यवाद दिया।