Justice DY Chandrachud: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इन बड़े फैसलों को सुनाने में निभाई भूमिका
New CJI Justice DY Chandrachud जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के अगले मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे हैं। चीफ जस्टिस यूयू ललित ने जस्टिस चंद्रचूड़ का नाम प्रस्तावित किया था। यूयू ललित 8 नवंबर को अपने पद से रिटायर होंगे।
By Manish NegiEdited By: Updated: Thu, 13 Oct 2022 04:29 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। सुप्रीम कोर्ट के जज धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 50वें मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार ग्रहण करेंगे। मौजूदा मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित ने चीफ जस्टिस के रूप में डीवाई चंद्रचूड़ का नाम प्रस्तावित किया था। चंद्रचूड़ ने अविवाहित महिलाओं को गर्भपात, अयोध्या मंदिर के अलावा राइट टू प्राइवेसी जैसे अहम मुद्दों पर फैसला सुनाने में अपनी भूमिका निभाई थी। ऐसे में मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद उनकी नजर कई बड़ै फैसलों पर होगी।
डीवाई चंद्रचूड़ के बड़े फैसले
डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट का जज रहते कई बड़े फैसले सुनाने में भूमिका निभाई।
- अयोध्या मंदिर
- सभी महिलाओं को गर्भपात का अधिकार
देश में अविवाहित महिलाओं को गर्भपात का अधिकार देने के फैसले में भी उनकी भूमिका थी। फैसला सुनाने वाली बेंच की अध्यक्षता जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने की थी। फैसले में कहा गया कि विवाहित और अविवाहित सभी महिलाओं को कानूनी तरीके से 24 सप्ताह तक गर्भपात कराने का अधिकार है।
- समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से हटाया
दो साल का होगा कार्यकाल
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल दो साल का होगा। चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर हो सकते हैं। बता दें कि मौजूदा चीफ जस्टिस यूयू ललित 8 नवंबर को अपने पद से रिटायर होंगे।