JN.1 Covid Variant: भारत में तेजी से पैर पसार रहा नया कोविड वैरिएंट, JN.1 के कुल 145 केस हुए दर्ज
JN.1 Covid Variant भारत में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के मामलों में भी बढ़त दिख रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार भारत में 28 दिसंबर तक JN.1 वैरिएंट के कुल 145 मामले दर्ज किए गए हैं। ये सैंपल 21 नवंबर से 18 दिसंबर 2023 के बीच लिए गए थे।
एएनआई, नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के मामलों में भी बढ़त दिख रही है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, भारत में 28 दिसंबर तक JN.1 वैरिएंट के कुल 145 मामले दर्ज किए गए हैं। ये सैंपल 21 नवंबर से 18 दिसंबर 2023 के बीच लिए गए थे।
A total of 145 cases of JN.1 variant have been reported till 28th December, these samples were collected between 21 November and 18th December 2023: Sources
— ANI (@ANI) December 29, 2023
बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 797 मामले
भारत में COVID-19 के 797 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो 225 दिनों में सबसे अधिक है, जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 4,091 दर्ज की गई है।मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में कोविड के कारण पांच मौतें हुईं जिसमें दो केरल से और एक-एक महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु से हैं।वहीं, 19 मई, 2023 को देश में कोरोना के 865 नए मामले दर्ज किए गए थे।