स्कूली स्तर पर ही बच्चों में रोपे जाएंगे शोध-नवाचार के बीज, छात्रों को करीबी विश्वविद्यालयों में कराया जाएगा भ्रमण
शोध और इनोवेशन के प्रति बच्चों में रुझान बढ़ाने की दिशा में स्कूली स्तर पर ही एक और अहम पहल की गई है जिसमें सभी स्कूलों से अपने छात्रों को आसपास के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों का भ्रमण कराने के लिए कहा गया है। इस दौरान उन्हें वहां की प्रयोगशालाओं सहित वहां चल रहे शोध और इनोवेशन के कार्यों से भी परिचित कराया जाएगा।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Mon, 30 Oct 2023 11:16 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। शोध और इनोवेशन के प्रति बच्चों में रुझान बढ़ाने की दिशा में स्कूली स्तर पर ही एक और अहम पहल की गई है, जिसमें सभी स्कूलों से अपने छात्रों को आसपास के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों का भ्रमण कराने के लिए कहा गया है। इस दौरान उन्हें वहां की प्रयोगशालाओं सहित वहां चल रहे शोध और इनोवेशन के कार्यों से भी परिचित कराया जाएगा।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत देश में शोध और इनोवेशन को बढ़ावा देने की अहम सिफारिश की गई है। इस पूरी पहल को इससे जोड़कर भी देखा जा रहा है। शिक्षा मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक देश में शोध और इनोवेशन के प्रति नया माहौल बनाने के लिए यह कसरत की जा रही है।