Move to Jagran APP

काशी विश्वनाथ से लेकर नए संसद भवन तक...क्यों पीएम मोदी आर्किटेक्ट बिमल पटेल को सौंपते हैं अपना ड्रीम प्रोजेक्ट

New Parliament Building सेंट्रल विस्टा से पहले भी पीएम मोदी के कई ड्रीम प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं। क्या आपको पता है इन सभी योजनाओं के पीछे एक ही शख्स का हाथ है जिनको पीएम मोदी का आर्किटेक्ट भी कहा जाता है आइए जानें उनके बारे में...

By Mahen KhannaEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 25 May 2023 05:24 PM (IST)
Hero Image
New Parliament Building नए संसद का उद्घाटन 28 को।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। New Parliament Building नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर देश में राजनीति चरम पर है। पीएम मोदी द्वारा इसके उद्घाटन को विपक्ष जहां राष्ट्रपति का अपमान बता रहा है तो वहीं भाजपा कांग्रेस के बहिष्कार के फैसले को लोकतंत्र का अपमान बता रही है। सेंट्रल विस्टा को पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट भी बताया जाता है।

संसद से पहले भी पीएम मोदी के कई ड्रीम प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं, लेकिन क्या आपको पता है इन सभी योजनाओं के पीछे एक ही शख्स का हाथ है जिनकी रचनाएं 'गुजरात मॉडल' की केंद्र बिंदु रही हैं।

'मोदी का आर्किटेक्ट' बिमल पटेल पर है पूरा भरोसा

पीएम मोदी की इन योजनाओं को पूरा करने में सबसे अहम रोल आर्किटेक्ट बिमल पटेल (Architect Bimal Patel) ने ही निभाया है। बिमल पटेल ने मोदी के सीएम रहते गुजरात मॉडल को चर्चा में लाया और उसकी मुख्य योजनाओं को पूरा कर उनका विश्वास जीता था। इसी के चलते बिमल को 'मोदी का आर्किटेक्ट' भी कहा जाता है। 

कौन हैं बिमल पटेल?

बिमल पटेल गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले हैं और एचसीपी नाम की कंस्ट्रकशन कंपनी के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने 1984 में गुजरात के सीईपीटी से आर्किटेक्चर में डिप्लोमा किया था और इसी के चेयरमैन और एमडी के तौर पर काम कर रहे हैं। बिमल वास्तुकला, शहरी डिजाइन और शहरी नियोजन में 35 साल से अधिक वर्षों का अनुभव रखते हैं। 1988 में उन्होंने सिटी प्लानिंग में मास्टर डिग्री तो 1995 में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से सिटी एंड रीजनल प्लानिंग में PHD की। 

इन प्रोजेक्ट्स को किया पूरा 

  • संसद भवन और सेंट्रल विस्टा 
  • विश्वनाथ धाम, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी
  • गुजरात सरकार के मंत्रियों के ब्लॉक और सचिवालय परिसर का विकास
  • आगा खान अकादमी, हैदराबाद 
  • पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय, गांधीनगर 
  • साबरमती रिवरफ्रंट विकास परियोजना और उसका पूरा डिजाइन 
  • टाटा सीजीपीएल टाउनशिप, मुंद्रा 
  • अहमदाबाद के भारतीय प्रबंधन संस्थान का नया परिसर
  • गुजरात हाई कोर्ट भवन
  • भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद 
  • अहमदाबाद के गांधी आश्रम का पुनर्विकास 

पुरस्कार और सम्मान

  • वर्ष 2019 में बिमल को बेहतर कार्यों के लिए पद्म श्री से नवाजा गया था।
  • पर्यावरण डिजाइन कॉलेज, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले की ओर से 2008 में बिमल को प्रतिष्ठित एलुमनी पुरस्कार मिला।
  • साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के डिजाइन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पुरस्कार 2006 में मिला।

इसलिए पीएम के हैं खास

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल साबरमती रिवरफ्रंट परियोजना को काफी मुश्किल भरा माना जाता था, लेकिन इसे पूरा होते देख मोदी बिमल से काफी खुश हुए और इसके बाद उन्होंने कई सारे प्रोजेक्ट्स का काम उन्हें सौंपा।