New Parliament Building: नए संसद भवन के लिए सांसदों के पहचान पत्र तैयार कर रहा लोकसभा सचिवालय
लोकसभा सचिवालय ने नए संसद भवन में प्रवेश के लिए सांसदों का नया पहचान पत्र तैयार करना शुरू कर दिया है। लोकसभा सचिवालय ने कहा नए संसद भवन में प्रवेश के लिए संसद सदस्यों का नया स्मार्ट कार्ड-आधारित पहचान पत्र तैयार किया जा रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Fri, 06 Jan 2023 01:50 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। बजट सत्र से पहले लोकसभा सचिवालय ने नए संसद भवन में प्रवेश के लिए सांसदों का नया पहचान पत्र तैयार करना शुरू कर दिया है। सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि नए संसद भवन में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों का प्रशिक्षण संसद सदस्यों को एनेक्सी भवन में दिया जा रहा है। लोकसभा सचिवालय ने कहा, 'नए संसद भवन में प्रवेश के लिए संसद सदस्यों का नया स्मार्ट कार्ड-आधारित पहचान पत्र तैयार किया जा रहा है। पहचान पत्र कई सुरक्षा सुविधाओं के साथ अत्यधिक सुरक्षित होंगे।'
संसद सदस्यों को व्यक्तिगत और बायोमीट्रिक डाटा किया गया एकत्र
नए पहचान पत्र के लिए संसद सदस्यों का व्यक्तिगत और बायोमीट्रिक डाटा एकत्र किया जाएगा। सदस्यों को सूचित किया गया है कि इसके लिए संसद परिसर में सुविधा काउंटर स्थापित किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो सकता है, जिसका पहला भाग 10 फरवरी को समाप्त होगा। सत्र का दूसरा भाग छह मार्च से शुरू हो सकता है और छह अप्रैल को समाप्त हो सकता है। हालांकि अभी तारीखों पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है।
नए संसद भवन में बजट सत्र के दूसरे चरण की बैठक बुलाई जा सकती है
बता दें कि संसद के नए भवन का उद्घाटन अगले साल मार्च में हो सकता है, जब बजट सत्र के दूसरे चरण की बैठक बुलाई जाती है। अधिकारियों ने बताया कि नए संसद भवन का काम तेजी से चल रहा है और इसके अगले साल फरवरी में पूरा होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि बजट सत्र का दूसरा चरण नए संसद भवन में आयोजित हो सकता है।
बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हैं। एक फरवरी को लोकसभा में बजट पेश किया जाता है। आठ या नौ मार्च को बजट सत्र का पहला चरण संपन्न हो जाता है। इसका दूसरा चरण मार्च के दूसरे सप्ताह में शुरू होता है और मई की शुरुआत तक चलता है।