Move to Jagran APP

New Parliament: नए संसद भवन में हो सकता है बजट सत्र का दूसरा चरण, फरवरी में निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद

संसद के नए भवन में बजट सत्र के दूसरे चरण की बैठक बुलाई जाती है। अधिकारियों के मुताबिक नए संसद भवन का काम तेजी से चल रहा है और इसके अगले साल फरवरी में पूरा होने की संभावना है।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Sat, 31 Dec 2022 02:08 AM (IST)
Hero Image
नए संसद भवन में बजट सत्र के दूसरे चरण की बैठक बुलाई जा सकती है।
नई दिल्ली, एजेंसी। संसद के नए भवन का उद्घाटन अगले साल मार्च में हो सकता है, जब बजट सत्र के दूसरे चरण की बैठक बुलाई जाती है। अधिकारियों ने बताया कि नए संसद भवन का काम तेजी से चल रहा है और इसके अगले साल फरवरी में पूरा होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि बजट सत्र का दूसरा चरण नए संसद भवन में आयोजित हो सकता है।

परंपरागत रूप से बजट सत्र दो चरणों में संपन्न होता है। पहला चरण आम तौर पर 30 या 31 जनवरी को बुलाया जाता है। बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हैं। एक फरवरी को लोकसभा में बजट पेश किया जाता है। आठ या नौ मार्च को बजट सत्र का पहला चरण संपन्न हो जाता है। इसका दूसरा चरण मार्च के दूसरे सप्ताह में शुरू होता है और मई की शुरुआत तक चलता है।

टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड नए संसद भवन का निर्माण कर रही है जिसमें भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान हाल, सांसदों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थल बनाया गया है।

नया संसद भवन भूकंपरोधी

नया संसद भवन पूरी तरह से भूकंपरोधी होगा और इसमें लेटेस्ट डिजिटल टेक्नोलॉजी पर काम होगा।नए संसद भवन के लिए यह प्रोजेक्ट टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने तैयार किया है. HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने इस नए भवन का डिजाइन तैयार किया है।

चार मंजिला नए संसद भवन में 6 प्रवेश द्वार

नया संसद भवन कुल 64,500 वर्ग मीटर एरिया में बन रहा है। यह इमारत 4 मंजिला होगी। नए संसद भवन को बनाने में कुल 971 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। नए संसद भवन में जाने के 6 रास्ते होंगे। एक एंट्रेंस पीएम और प्रेसिडेंट के लिए होगा। एक लोकसभा के स्पीकर, एक राज्य सभा के चेयरपरसन, सांसदों के प्रवेश के लिए 1 एंट्रेंस और 2 पब्लिक एंट्रेंस होगा।

यह भी पढ़ें: New Indian Parliament : जानें, कितना आलीशान होगा नया संसद भवन, किसके दिमाग की है उपज और कैसे पुराने से है अलग