New Parliament: पहले भी PM,CM और नेताओं ने किया था संसद और विधानसभा समेत कई भवनों का उद्धघाटन,पढ़ें सही इतिहास
भारतीय इतिहास में यह पहली पर नहीं है जब कई गैर भाजपा दलों की सरकारों के पीएम सीएम और नेताओं ने संसद या विधानसभा के भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इतना ही नहीं कई बार तो उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति या राज्यपाल को आमंत्रित तक नहीं किया गया।
By Narender SanwariyaEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Thu, 25 May 2023 05:44 PM (IST)
New Parliament Latest News Updates:नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर (संसद भवन) की नई बिल्डिंग बनकर उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्धघाटन करेंगे। लेकिन पीएम मोदी द्वारा किए जा रहे इस उद्घाटन का कांग्रेस और डीएमके समेत कई विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं।
विपक्षी दलों का कहना है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए। लेकिन भारतीय इतिहास में यह पहली पर नहीं है, जब कई विपक्षी व गैर भाजपा दलों की सरकारों के पीएम, सीएम और नेताओं ने संसद या विधानसभा के भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।
इतना ही नहीं कई बार तो उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति या राज्यपाल को आमंत्रित तक नहीं किया गया। ऐसे मामलों पर पहले कभी इतना बवाल नहीं मचा या इस तरह के मुद्दे को तवज्जो नहीं दी गई। आइए जानते हैं इस तरह के मामले कब-कब सुर्खियों में आए।
नई दिल्ली: अमर जवान ज्योति
नई दिल्ली में स्थित अमर जवान ज्योति की स्थापना दिसंबर 1971 में कि गई थी। 26 जनवरी 1972 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसक उद्घाटन किया था।
जब संसद में नेहरू ने किया चित्र का अनावरण
संसद के केंद्रीय कक्ष में लगाया जाने वाला पहला चित्र महात्मा गांधी का था, जिसका भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 28 अगस्त, 1947 को अनावरण किया। वहीं, केंद्रीय हॉल में अनावरण किया जाने वाला दूसरा चित्र 28 जुलाई, 1956 को लोकमान्य बालगंगाधर तिलक का था। इसका अनावरण राष्ट्रपति या लोकसभा अध्यक्ष गणेश वासुदेव मालवलंकर के जगह तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया।सोनिया गांधी ने बिना पद कई उद्घाटन किए
- सोनिया गांधी ने सरकार में कोई पद न होने के बावजूद 28 जून 2010 को अटल सुरंग की आधारशिला रखी थी। उस समय सोनिया गांधी यूपीए चेयरपर्सन थीं।
- सोनिया गांधी ने यूपीए चेयरपर्सन की हैसियत से 2009 में बांद्रा-वर्ली सी लिंक का उद्घाटन किया।
- रायबरेली 2009 में रेलवे कोच फैक्ट्री का उद्घाटन किया। हालांकि सोनिया गांधी 2009 में रायबरेली से सांसद थीं।
- वहीं, 16 मार्च 2005 को जीएमआर द्वारा निर्माण शुरू किया गया जब सोनिया गांधी ने इसकी आधारशिला रखी थी। जबकि उस समय के आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी थे।
मणिपुर: नया विधानसभा परिसर
दिसंबर 2011 में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मणिपुर की राजधानी इंफाल में नए विधानसभा परिसर और सिटी कन्वेंशन सेंटर समेत कई भवनों का शुभारंभ किया था। हालांकि, सोनिया गांधी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नया विधानसभा परिसर का उद्धघाटन किया था।