NIA ने अमरावती में उमेश कोल्हे हत्याकांड का 10वां आरोपी किया गिरफ्तार, नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट के बाद हुई थी हत्या
एनआइए ने अमरावती हत्याकांड के 10वें आरोपित को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र के अमरावती में 21 जून को दवा विक्रेता उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी। फेसबुक पर भाजपा की पूर्व नेता नुपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट लिखने के बाद उनकी हत्या की गई।
By Amit SinghEdited By: Updated: Sat, 13 Aug 2022 05:00 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसियां: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने अमरावती हत्याकांड के 10वें आरोपित को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र के अमरावती में 21 जून को दवा विक्रेता उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी। फेसबुक पर भाजपा की पूर्व नेता नुपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट लिखने के बाद उनकी हत्या की गई। दसवें आरोपित 28 वर्षीय शेख शकील को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।
एनआइए ने कहा कि शकील हत्या के षड्यंत्र में शामिल था। इससे पहले इस मामले में 23 जून, 24 जून, 25 जून, दो जुलाई और दो अगस्त को नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। मामला शुरू में 22 जून को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था। एनआइए ने दो जुलाई को फिर से केस दर्ज किया। एनआइए की प्राथमिकी में कहा गया है कि कोल्हे की हत्या धर्म के आधार पर दुश्मनी बढ़ाने और लोगों को आतंकित करने के लिए षड्यंत्र के तहत की गई थी।