वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, इन राज्यों में की छापेमारी; 60 जगहों पर ली तलाशी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वामपंथी उग्रवाद मामले में कई स्थानों पर तलाशी ली। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि इस दौरान NIA ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में छापेमारी की। उसने 60 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली। इससे पहले ढांगरी में हुए आतंकी हमले में NIA ने पुंछ में चार स्थानों पर छापेमारी की थी।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 02 Oct 2023 09:46 AM (IST)
एएनआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सोमवार को एक्शन मोड में नजर आई। उसने वामपंथी उग्रवाद मामले में दो राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी की और तलाशी ली।
NIA ने 60 जगहों पर ली तलाशी
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, NIA ने वामपंथी उग्रवाद (LWE) मामले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में छापेमारी की। उसने 60 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH | National Investigation Agency (NIA) carried out searches at more than 60 locations in Andhra Pradesh and Telangana in Left Wing Extremism (LWE) case.
— ANI (@ANI) October 2, 2023
(Visuals from Subhash Nagar, in Hyderabad's Alwal) pic.twitter.com/RY7rtvDr91
पुंछ में NIA ने की छापेमारी
इससे पहले, NIA ने जम्मू-कश्मीर के ढांगरी में आतंकी हमले के सिलसिले में पुंछ में चार स्थानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान आपत्तिजनक डेटा, कई डिजिटल उपकरण और दस्तावेज बरामद हुए थे।यह भी पढ़ें: Dhangri Terror Attack: पुंछ में संदिग्ध ठिकानों पर NIA की छापेमारी, ओवरग्राउंड वर्कर्स के घर से कई सामान बरामद
खबर अपडेट हो रही है...