Move to Jagran APP

Tamil Nadu: कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले में तमिलनाडु में एनआइए की छापेमारी, 27 स्थानों पर ली गई तलाशी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले में शनिवार को तमिलनाडु के 27 स्थानों पर छापेमारी शुरू की। आतंकी संगठन आइएस से जुड़े बम विस्फोट मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। चेन्नई तिरुचिरापल्ली मदुरै तिरुनेलवेली और कोयंबटूर जिलों में आइएस से जुड़े या उसके समर्थकों के परिसरों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है।

By Jagran News Edited By: Jeet KumarUpdated: Sun, 11 Feb 2024 12:04 AM (IST)
Hero Image
कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले में तमिलनाडु में एनआइए की छापेमारी
पीटीआई, चेन्नई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले में शनिवार को तमिलनाडु के 27 स्थानों पर छापेमारी शुरू की। आतंकी संगठन आइएस से जुड़े बम विस्फोट मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इन जगहों पर हो रही है छापेमारी

\जांच एजेंसी ने कहा कि अक्टूबर 2022 में अपनी कार से आइईडी ले जाते समय हुए विस्फोट में आत्मघाती हमलावर और मुख्य संदिग्ध जामेशा मुबीन की मौत हो गई थी। चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, मदुरै, तिरुनेलवेली और कोयंबटूर जिलों में आइएस से जुड़े या उसके समर्थकों के परिसरों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है।

2022 में दर्ज किया एनआईए ने मुकदमा

सूत्रों ने कहा कि शनिवार सुबह छापेमारी शुरू हुई और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। कोयंबटूर में उक्कदम पुलिस ने शुरू में मामला पंजीकृत किया था और बाद में उसे एनआइए को सौंपा गया। एनआइए ने 27 अक्टूबर, 2022 को आधिकारिक रूप से मामला पंजीकृत किया।

रचा था धमाके का षडयंत्र

गिरफ्तार संदिग्ध कोयंबटूर निवासी तहनसीर ने जामेशा मुबीन और मोहम्मद तौफीक के साथ कोयंबटूर के उक्कदम में प्राचीन अरुल्मिगु कोट्टई सांगमेश्वरार मंदिर के सामने 23 अक्टूबर को आतंकी हमला करने का षडयंत्र रचा था।