Move to Jagran APP

'J&K में हुए आतंकी हमलों की जांच करेगा NIA', पीड़ित परिवार को अमित शाह का आश्वासन; अगली बार जरूर मिलूंगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू पहुंचे लेकिन खराब मौसम की वजह से राजौरी का उनका दौरा रद्द हो गया। इस यात्रा के दौरान अमित शाह ने पीड़ित परिवारों से फोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि अगली यात्रा के दौरान मुलाकात करेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 13 Jan 2023 05:49 PM (IST)
Hero Image
J&K में हुए आतंकी हमलों की जांच करेगा NIA, पीड़ित परिवार को अमित शाह का आश्वासन
श्रीनगर, एएनआई। राजौरी में हुए आतंकवादी हमले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) को सौंपी गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू दौरे के वक्त इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजौरी आतंकवादी हमले की जांच एनआईए को सौंपी गई है। एनआईए और जम्मू पुलिस दोनों मिलकर इस घटना की जांच करेगी। विगत डेढ़ साल में जितनी भी घटनाएं हुईं हैं उन्हें भी सामने रखते हुए जांच की जाएगी।

अमित शाह ने मृतकों के परिजनों से की बात

केंद्रीय गृह मंत्री आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों से मिलने जाने वाले थे लेकिन मौसम में खराबी की वजह से उनका राजौरी दौरा टल गया। हालांकि उन्होंने पीड़ित परिवारों से फोन पर बात की और उनकी बातों को गौर से सुना। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार वालों से मैंने फोन पर बात की है। मैं उनसे मुलाकात के लिए वहां खुद जाने वाला था लेकिन आज मौसम के कारण हम वहां नहीं पहुंच पाए। उनकी बातों को सुना है और मैंने उपराज्यपाल मनोज जी से भी बात की है।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा में लगी सभी प्रकार की एजेंसियों से सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई है। आने वाले दिनों में एक बहुत सुरक्षित ग्रीड बनाने की तैयारी की जाएगी। बीएसएफ, सीआरपीएफ, सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस समेत सभी पूरी तरह से मुस्तैद है। साथ ही बताया कि संपूर्ण 360 डिग्री सुरक्षा चक्र को लेकर भी चर्चा हुई है।

जम्मू पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, खराब मौसम के चलते राजौरी दौरा हुआ रद

अगली यात्रा में पीड़ित परिवारों से मिलेंगे अमित शाह

पीड़ित परिवार की एक सदस्य ने समाचार एजेंसी को बताया कि हमारी केंद्रीय गृह मंत्री के साथ फोन पर बात हुई है। उन्होंने अपनी अगली यात्रा के दौरान हम लोगों से मिलने का आश्वासन दिया है। पीड़ित परिवारों में शामिल सरोज बाला नामक महिला ने बताया कि मैंने अपने दोनों बेटों को ढांगरी हमले (जनवरी, 2023 के पहले सप्ताह) में खो दिया और मैंने उनसे (अमित शाह) आग्रह किया कि वे हमें न्याय दें और उनके हत्यारों को कड़ा जवाब दें।

Himachal News: हिमाचल में कर्मचारियों को मिला नई सरकार से तोहफा, सीएम सुक्खू ने लागू की पुरानी पेंशन योजना

Delhi Kanjhawala Case में लापरवाही बरतने वालों पर गिरी गाज, गृह मंत्रालय के आदेश के बाद 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड