Move to Jagran APP

Kerala: NIA करेगी केरल ट्रेन हादसे की जांच, DGP ने मामले का पूरा ब्योरा जांच एजेंसी को सौंपने का दिया आदेश

केरल के डीजीपी ने हाल ही में हुई ट्रेन आगजनी की घटना का सारा ब्योरा अपराध शाखा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपने का निर्देश दिया है क्योंकि अब इस मामले की जांच एनआईए के द्वारा की जाएगी। (फाइल फोटो)

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 22 Apr 2023 12:42 PM (IST)
Hero Image
NIA करेगी केरल ट्रेन हादसे की जांच
तिरुवनंतपुरम, पीटीआई। केरल पुलिस प्रमुख ने राज्य की अपराध शाखा को हाल ही में हुई ट्रेन की आगजनी की घटना की जांच का पूरा ब्योरा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का निर्देश दिया है, क्योंकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच कर रही है। डीजीपी ने अपराध शाखा से कहा कि आप सारा ब्योरा जांच एजेंसी को सौंप दें।

मामले का पूरा ब्योरा एनआईए को सौंपने का निर्देश

गुरुवार को जारी एक आदेश में डीजीपी अनिल कांत ने कहा कि भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, रेलवे अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले को राज्य की अपराध शाखा से एनआईए की कोच्चि इकाई को स्थानांतरित कर दिया गया है। डीजीपी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मलप्पुरम की अपराध शाखा के अधीक्षक, जांच अधिकारी को निर्देश दिया जाता है कि वह समय से पहले "सीडी फाइलें, जुड़े रिकॉर्ड और मामले की संपत्तियां" केंद्रीय एजेंसी को सौंप दें।

यह भी पढ़ें- गुजरात में बीजेपी का स्वच्छता अभियान जारी, सीएम भूपेंद्र पटेल ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत

ट्रेन में यात्री को लगा दी थी आग

गौरतलब है कि केरल के कोझिकोड में रविवार (2 अप्रैल) को एक एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने को लेकर झगड़ा हुआ। उसी दौरान आरोपी शाहरुख सैफी ने यात्री को आग लगा दी थी। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में नौ लोग झुलस गए थे, जबकि बच्चे सहित तीन लोग पटरियों पर मृत पाए गए थे। पुलिस को आशंका है कि वे आग से बचने के प्रयास में गिरे होंगे। रेलवे अधिकारी ने बताया कि आग की वजह से अलप्पुझा-कन्नूर एग्जिक्यूटिव एक्सप्रेस के यात्रियों ने आपातकालीन चेन खींची थी।

यह भी पढ़ें- Coronavirus in India: देश में एक बार फिर बढ़े कोरोना के मरीज, 12193 नए मामले आए; 67 हजार से ज्यादा एक्टिव केस