Tamilnadu: नौ और DMK समर्थक हुए गिरफ्तार, मंत्री के ठिकानों पर छापा मारने आए अधिकारियों पर हमला करने का आरोप
Tamilnadu News आईटी अधिकारियों को अपनी ड्यूटी करने से रोकने के लिए करूर में नौ और डीएमके समर्थकों को गिरफ्तार किया गया पुलिस को सूचित किया इस मामले में अबतक कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 31 May 2023 08:09 AM (IST)
करूर (तमिलनाडु), एजेंसी। Tamil Nadu DMK Leader Arrest: आईटी अधिकारियों को अपनी ड्यूटी करने से रोकने के लिए करूर में नौ और डीएमके समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सूचित किया, इस मामले में अबतक कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
करूर पुलिस के अनुसार, मंगलवार को 9 और DMK समर्थकों को आयकर अधिकारियों को उनके कर्तव्यों का पालन करने से रोकने और उन पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जब उन्होंने मंत्री सेंथिल बालाजी के साथ कथित संबंध रखने वाले ठेकेदारों पर छापा मारने का प्रयास किया था।
करूर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "सीसीटीवी के आधार पर हमने उन लोगों की पहचान की, जिन्होंने आईटी अधिकारियों पर हमला किया और उन्हें उनकी ड्यूटी करने से रोका। उन सभी को रिमांड पर लिया गया है।"
हमले में घायल हुए थे आईटी अधिकारी
डीएमके नेताओं द्वारा कथिक हमले के कारण आईटी अधिकारियों को गंभीर चोट भी आई थी। हमलावरों ने अधिकारियों की गाड़ी पर किसी चीज से हमला किया था, जिससे उनकी गाड़ी के शीशे फूट गए थे और उन्हें गंभीर चोट लगी। अधिकारियों को इसके बाद एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था।
भाजपा ने डीएमके पर लगाया आरोप
26 मई को, तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रमुख के अन्नामलाई ने सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पर राज्य में आयकर छापे के दौरान "अधिकारियों के साथ मारपीट और वाहनों में तोड़फोड़" करने का आरोप लगाया।करूर जिले में बालाजी के भाई अशोक के परिसरों की तलाशी लेने आए डीएमके कार्यकर्ताओं के आईटी अधिकारियों के साथ हाथापाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सेंथिल बालाजी से कथित तौर पर जुड़े विभिन्न सरकारी ठेकेदारों के आवासों और कार्यालयों समेत करीब 40 ठिकानों पर छापेमारी की गई। बालाजी करूर से डीएमके के वरिष्ठ नेता हैं। सूत्रों ने कहा कि चेन्नई, करूर और अन्य जगहों पर छापेमारी की गई है।