No-Confidence Motion: लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, 2028 में अच्छी तैयारी के लिए PM का 'न्योता'
No Confidence Motion Result Update लोकसभा में सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) गुरुवार को गिर गया। विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर ध्वनिमत से मतदान हुआ जिसे खारिज कर दिया गया। लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान काराया गया था। इससे पहले पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में जवाब दिया।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 10 Aug 2023 08:02 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। No-Confidence Motion Defeated: लोकसभा में सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को गिर गया। विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर ध्वनिमत से मतदान हुआ, जिसे खारिज कर दिया गया। लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान काराया गया था।
पीएम ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर दिया जवाब
इससे पहले पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में जवाब दिया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर हमले के साथ की। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव मेरे लिए शुभ होता है और भाजपा 2024 में सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। उन्होंने विपक्ष से कहा कि आप 2028 में फिर से तैयारी करके आइएगा और अविश्वास प्रस्ताव लाइएगा।
#WATCH | No Confidence Motion defeated in the Lok Sabha through voice vote. https://t.co/hRwQT75Z6n pic.twitter.com/SfPOzCEFNO
— ANI (@ANI) August 10, 2023
कब लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव?
बता दें कि विपक्षी दल कांग्रेस ने 26 जुलाई को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने स्वीकार किया था। इसके बाद इस पर चर्चा के लिए आठ, नौ और 10 अगस्त का दिन चर्चा के लिए तय किया गया। इस पर पीएम मोदी ने 10 अगस्त यानी कि गुरुवार को जवाब दिया।विपक्षी सांसदों का वॉकआउट
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर लिया था। उनका कहना था कि हमें पीएम से जिस मुद्दे पर बोलने की उम्मीद थी, उन्होंने ऐसा नहीं बोला। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।