Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

No Confidence Motion: पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर आज देंगे जवाब, जानिए 10 बड़ी बातें

No Confidence Motion News Updates विपक्ष ने 26 जुलाई को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया था। हालांकि मोदी सरकार वोट नहीं खोएगी क्योंकि उनकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगियों के पास लोकसभा में बहुमत है। यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Thu, 10 Aug 2023 07:17 AM (IST)
Hero Image
No Confidence Motion: पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर आज देंगे जवाब, विपक्ष पर होंगे तीखे हमले!

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को लोकसभा में उपस्थित रहेंगे और अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री के जवाब के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराया जाएगा। इसमें सरकार को कोई खतरा नहीं है क्योंकि भाजपा और उसके सहयोगियों को मिलाकर सरकार के पास पूर्ण बहुमत है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देने के लिए 10 अगस्त को लोकसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। केंद्रीय मंत्री ने निचले सदन को बताया, "अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देने के लिए पीएम आज सदन में मौजूद रहेंगे।" सदन स्थगित होने से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री ने इसकी पुष्टि की।

विपक्ष ने 26 जुलाई को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया था। हालांकि, मोदी सरकार वोट नहीं खोएगी क्योंकि उनकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगियों के पास लोकसभा में बहुमत है। कोई भी लोकसभा सांसद, जिसके पास 50 सहयोगियों का समर्थन है, किसी भी समय मंत्रिपरिषद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर सकता है।

इसके बाद प्रस्ताव पर चर्चा होती है। प्रस्ताव का समर्थन करने वाले सांसद सरकार की कमियों को उजागर करते हैं, और ट्रेजरी बेंच उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते हैं। अंततः, मतदान होता है और यदि प्रस्ताव सफल होता है, तो सरकार को कार्यालय खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

विशेष रूप से, एनडीए के पास 331 सांसदों के साथ प्रशंसनीय बहुमत है, जिसमें से भाजपा के पास 303 सांसद हैं, जबकि विपक्षी गुट इंडिया की संयुक्त ताकत 144 है। निचले सदन में गैर-गठबंधन दलों के सांसदों की संख्या 70 है।

यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ रहा है। मोदी सरकार के खिलाफ इस तरह का पहला प्रस्ताव आंध्र प्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा देने को लेकर 2018 में पेश किया गया था जो बाद में हार गया था।

हालांकि, प्रस्ताव पर चर्चा 8 अगस्त और 9 अगस्त को हो चुकी है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मंगलवार को प्रस्ताव पर बहस शुरू की जो बाद में विपक्ष और केंद्र के बीच तीखी बहस में बदल गई।

गोगोई ने सदन में बोलते हुए कहा कि विपक्ष को पीएम के 'मौन व्रत' को तोड़ने के लिए प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर होना पड़ा और उन्होंने पीएम से तीन सवाल भी पूछे।

प्रधानमंत्री से तीन सवाल

वह अभी तक मणिपुर क्यों नहीं गए?'' राहुल गांधी वहां गए, विभिन्न दलों के सांसद, आई.एन.डी.आई.ए. का हिस्सा वहां गए; केंद्रीय गृह मंत्री वहां गए और गृह राज्य मंत्री भी गए, लेकिन देश के पीएम होने के नाते मोदी राज्य में क्यों नहीं गए?

दूसरा सवाल है- मोदी जी को मणिपुर पर बोलने में 80 दिन क्यों लग गए? जब वो बोले तो सिर्फ 30 सेकेंड ही बोले. उसके बाद भी मोदी जी की ओर से कोई सहानुभूतिपूर्ण शब्द नहीं आया और न ही उन्होंने वहां शांति की अपील की. मंत्री कह रहे हैं 'हम मुद्दे पर बोलेंगे'; उन्हें ऐसा करना चाहिए, और किसी ने उन्हें बोलने से नहीं रोका, लेकिन मंत्रियों की बातें उतनी महत्व नहीं रखतीं जितनी मोदी जी की बातें रखती हैं। गोगोई ने कहा, ''अगर श्री मोदी शांति के लिए पहल करते हैं, तो यह कदम एक मजबूत कदम माना जाएगा जो कोई भी मंत्री नहीं कर सकता।''

तीसरा सवाल - पीएम ने अभी तक मणिपुर के सीएम को बर्खास्त क्यों नहीं किया जब आपको गुजरात में राजनीति करनी थी तो आपने सीएम बदला और वो भी दो बार. जब उत्तराखंड में चुनाव हुए तो आपने कई बार सीएम बदले। जब त्रिपुरा में चुनाव करीब आ रहे थे तो आपने वहां भी सीएम बदल दिया. गोगोई ने मंगलवार को कहा, तो आप मणिपुर के सीएम को आशीर्वाद क्यों दे रहे हैं जिन्होंने खुद कबूल किया है कि उनकी वजह से खुफिया विफलता हुई थी।