Move to Jagran APP

केवल मुंबई में ही नहीं, एसी लोकल ट्रेन अन्य शहरों में भी

वास्तव में 2019-2020 के बीच चलने वाली सभी इएमयू ट्रेनों में एसी कोच और ऑटोमैटिक दरवाजे की सुविधा होगी।

By Srishti VermaEdited By: Updated: Sat, 23 Dec 2017 03:33 PM (IST)
केवल मुंबई में ही नहीं, एसी लोकल ट्रेन अन्य शहरों में भी

नई दिल्ली (प्रेट्र)। मुंबई के अलावा अब देश के अन्य शहरों में भी वातानुकूलित लोकल ट्रेनों की सौगात दी जाएगी। कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और सिकंदराबाद में भी बहुत जल्द एसी लोकल ट्रेन की सुविधा शुरु की जाएगी। इन ट्रेनों में एसी कोच और ऑटोमैटिक दरवाजे लगेंगे। आपको बता दें कि रेलवे विभाग आने वाले कुछ ही दिनों में मुंबई के वेस्टर्न लाइन के उपनगरीय इलाकों चलने वाले 12 एसी कोच वाले एसी लोकल ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है। 

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, इस दिशा में हम काफी कुछ नया करने की योजना बना रहे हैं। वास्तव में 2019-2020 के बीच चलने वाली सभी इएमयू ट्रेनों में एसी कोच और ऑटोमैटिक दरवाजे की सुविधा होगी। अब हम इन सुविधाओं को अन्य शहरों जैसे चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और सिकंदराबाद में भी लांच करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नई एसी कोच वाले ट्रेन और पुरानी ट्रेन एक साथ परिचालित की जाएंगी लेकिन उनके किराए की दर अलग-अलग होगी।

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि मुंबई में पहली एसी लोकल ट्रेन की शुरुआत 25 दिसंबर या 1 जनवरी से चर्चगेट से बोरीवली के बीच की जाएगी। इसके अलावा रेलवे ने चर्चगेट से विरार स्टेशन तक रोजाना 10 एसी लोकल ट्रेनों की सेवा देने की योजना बनाई है। 

यह भी पढ़ें : राहुल के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- घटिया राजनीति पर उतरे कांग्रेस अध्यक्ष