Move to Jagran APP

कश्मीर में अब जान बचाने के लिए भाग रहे आतंकी: आइजी

आइजी ने कहा कि सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट अभी तक पूरी तरह सफल रहा है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Updated: Wed, 30 Aug 2017 09:26 PM (IST)
Hero Image
कश्मीर में अब जान बचाने के लिए भाग रहे आतंकी: आइजी

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आइजी) मुनीर अहमद खान ने बुधवार को कहा कि ऑपरेशन ऑल आउट से घबराए स्थानीय आतंकी अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। अब वह मोबाइल फोन पर अपने साथियों या ओवरग्राउंड नेटवर्क से भी संपर्क करने से बच रहे हैं, लेकिन विदेशी आतंकी अपनी उपस्थिति का अहसास कराने के लिए सुरक्षाबलों पर किसी सनसनीखेज हमले का पूरा प्रयास कर रहे हैं। वह जिला पुलिस लाइन पुलवामा जैसी कोई बड़ी वारदात दोहराने की फिराक में हैं।

पुलिस नियंत्रण कक्ष श्रीनगर में स्वच्छ भारत अभियान को शुरू करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में आइजी ने कहा कि सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट अभी तक पूरी तरह सफल रहा है। हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर के अधिकांश प्रमुख कमांडर मारे गए हैं, उनके कई ओवरग्राउंड वर्कर भी पकड़े गए हैं। लगातार जारी कार्डन एंड सर्च ऑपरेशन (कासो) के चलते बचे खुचे आतंकियों को अपने लिए सुरक्षित ठिकाने भी नहीं मिल रहे हैं।

आइजी ने कहा कि इस समय हिजबुल और लश्कर का जो भी कैडर बचा है, वह त्राल, बांडीपोरा, कुलगाम और शोपियां के ऊपरी पहाड़ी व जंगली इलाकों में जाकर छिप गया है। अब पहले की तरह गांवों और कस्बों में बंदूक लहराते हुए आतंकी किसी को नजर नहीं आ रहे हैं। स्थानीय आतंकियों के भूमिगत होने के बाद अब विदेशी आतंकी सक्रिय हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: धमकी से समझौते तक डोकलाम पर डील की अंदर की कहानी