Festival Special Trains: अब घर जाने की चिंता नहीं, दिवाली-छठ पर रेलवे ने किया इतनी स्पेशल ट्रेनों का एलान, देखें पूरी लिस्ट
Special Trainsहर साल जब भी त्योहारों का सीजन आता है ट्रेन की टिकट कन्फर्म मिलेगी या नहीं इसपे सभी यात्री परेशान रहते हैं। महीनों पहले भले ही टिकट बुक करें लेकिन फिर भी कन्फर्म टिकट मिल पाना मुश्किल हो जाता है। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए भारतीय रेलवे हर साल स्पेशल ट्रेन चलाती है। इस बार भी दिवाली और छठ को लेकर सेंट्रल रेलवे ने 425 ट्रेनों का एलान किया है।
By Babli KumariEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 07 Nov 2023 11:16 AM (IST)
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। त्योहार का सीजन आते ही अपने घर से दूर रह रहे छात्र और काम की वजह से बाहर रह रहे लोग अपने घर जाने की तैयारी करने लगते हैं। ताकि वह अपनो के साथ त्योहार को मना सके। महीनों पहले वो टिकट बुक करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें टिकट कन्फर्म नहीं मिलती है। इस तरह हर साल रेलवे पर लाखों लोगों को उनके घर तक पहुचानें की जिम्मेदारी होती है। इस जिम्मेदारी को भारतीय रेलवे ने हर साल बखूबी निभाया है। इस साल भी सेंट्रल रेलवे ने दिवाली और छठ को देखते हुए त्योहार के समय 425 स्पेशल ट्रेनों का एलान किया है।
सेंट्रल रेलवे दिवाली और छठ त्योहार को देखते हुए 425 विशेष ट्रेनें चला रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों में लगभग 3 लाख यात्री सफर कर सकेंगे। सेंट्रल रेलवे ने ये सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि यह सभी ट्रेनें नियमित रूप से चलने वाली ट्रेनों से अलग होती है। सेंट्रल रेलवे ने इन सभी स्पेशल ट्रेनों की डीटेल लिस्ट शेयर की है।
आइए जानते हैं इन सभी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का पूरा रूट और जानते हैं क्या है पूरा शेड्यूल।🟧CR is running almost 425 special train services (UP+DN) for Diwali/Chhat festivals-
Almost 3 lakh passengers additional carrying capacity generated by these special trains.
These are apart from regular mail express trains running during this period.
🟧Area wise number of… pic.twitter.com/BybzZMpR44
— Central Railway (@Central_Railway) November 5, 2023
इन रूट्स पर चलेगी कितनी ट्रेनें?
नागपुर/अमरावती- 103 सर्विसनांदेड़- 16 सर्विस
कोल्हापुर- 114 सर्विसथिविम/मंगलुरु- 40 सर्विसकानपुर/वाराणसी/गोरखपुर- 38 सर्विसदानापुर- 60 सर्विससमस्तीपुर/छपरा/सिवान/हटिया- 36 सर्विसइंदौर- 18 सर्विसयह भी पढ़ें- Baba Vanga's Predictions: पुतिन की हत्या...आतंकी हमलों में बढ़ोतरी और वैश्विक मंदी, साल 2024 के लिए बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणियांयह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग के कहर के साथ बढ़ रही ठंड, इन राज्यों में जारी रहेगी भारी बारिश; जानें मौसम का ताजा हाल