Move to Jagran APP

केरल में मार्च निकालने पर NSS उपाध्यक्ष पर मुकदमा, विधानसभा अध्यक्ष की टिप्पणी के विरोध में निकाला था जुलूस

केरल विधानसभा अध्यक्ष द्वारा हिंदू देवता पर की गई टिप्पणी के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। विवाद में विधानसभा अध्यक्ष एएन शमशीर सत्तारूढ़ माकपा और राज्य का प्रभावशाली नायर समुदाय में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है। बुधवार को नायर समुदाय द्वारा किए गए प्रदर्शन पर पुलिस ने कार्रवाई की है। कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष एएन शमशीर से माफी मांगने की मांग की है।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Fri, 04 Aug 2023 12:00 AM (IST)
Hero Image
केरल में मार्च निकालने पर NSS उपाध्यक्ष पर मुकदमा। फाइल फोटो।
तिरुअनंतपुरम, पीटीआई। केरल विधानसभा अध्यक्ष द्वारा हिंदू देवता पर की गई टिप्पणी के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। विवाद में विधानसभा अध्यक्ष एएन शमशीर, सत्तारूढ़ माकपा और राज्य का प्रभावशाली नायर समुदाय में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है। बुधवार को नायर समुदाय द्वारा किए गए प्रदर्शन पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

कांग्रेस ने की माफी की मांग

पुलिस ने कैंटोनमेंट थाने में नायर सर्विस सोसाइटी (एनएसएस) उपाध्यक्ष संगीत कुमार और संगठन के सदस्यों के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से एकत्रित होने, दंगा करने और सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध करने के लिए आइपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामल में कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष एएन शमशीर से माफी मांगने की मांग की है।

बिना अनुमति की स्पीकर लगाकर नारेबाजी

पुलिस ने अपनी ओर से दर्ज मामले में कहा कि एनएसएस के सदस्य गैरकानूनी रूप से बुधवार शाम पलायम के गणपति मंदिर के बाहर एकत्रित हुए और बिना अनुमति माइक और स्पीकर लगाकर नारेबाजी की। पुलिस ने यह भी कहा कि प्रदर्शनकारियों ने राहगीरों और वाहन चालकों का मार्ग अवरुद्ध किया और अधिकारियों के हटने के निर्देशों का पालन नहीं किया।

जुलूस में शामिल हुए थे हजारों भक्त

पुलिस की कार्रवाई पर संगीत कुमार ने कहा कि कानून को अपना काम करने दीजिए। हम अपनी आस्था की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं। एनएसएस ने बुधवार शाम विधानसभा अध्यक्ष एएन शमशीर की टिप्पणी के विरोध में तिरुअनंतपुरम और राज्य के विभिन्न हिस्सों में नामजप जुलूस का आयोजन किया था। इसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया था। हालांकि केरल विधानसभा अध्यक्ष एएन शमशीर ने कहा कि उन्हें मामले में कुछ नया नहीं कहना है।