NEET-UG: छह छात्रों के 720 में 720 अंक वाला झज्जर का केंद्र पार नहीं कर पाया 700 का आंकड़ा, NTA ने रिजल्ट किया अपलोड
NEET-UG Result 20 जुलाई यानी शनिवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट-यूजी का परिणाम शहर और केंद्रवार जारी कर दिया है। एनटीए ने पहली बार केंद्र और शहरवार रिजल्ट जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट में नीट मामले की अगली सुनवाई अब सोमवार को होगी। बता दें कि इस साल 23.33 लाख से अधिक उम्मीदवार ने नीट-यूजी परीक्षा दी थी।
पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को नीट-यूजी के केंद्रवार और शहरवार नतीजे घोषित कर दिए। विवादों में रहे हरियाणा के झज्जर के एक केंद्र के छात्रों का अधिकतम स्कोर 682 रहा जबकि पूर्व में घोषित परिणाम में यहीं के छह छात्रों को पूर्ण अंक यानी 720 में से 720 अंक मिले थे।
यह भी पढ़ें: पेपर लीक में गिरफ्तार छात्रों को अभी सस्पेंड नहीं करेगा पटना एम्स, निदेशक ने बताई ये वजह
पहली बार शहर और केंद्रवार जारी हुआ रिजल्ट
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एनटीए को आदेश दिया था कि वह अभ्यर्थियों की पहचान छिपाकर नीट-यूजी के केंद्रवार और शहरवार रिजल्ट वेबसाइट पर शनिवार दोपहर 12 बजे तक जारी करे। यह पहला मौका रहा जब एनटीए ने केंद्र और शहरवार परिणाम जारी किया। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को फिर मामले की सुनवाई होगी। उसी दिन शीर्ष कोर्ट काउंसिलिंग के बारे में भी निर्णय कर सकता है।चार जून को घोषित गया गया परिणाम
वैसे मेडिकल कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम पहले चार जून को घोषित किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब इस प्रारूप में संशोधित परिणाम जारी किए गए हैं। परीक्षा पांच मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे।
झज्जर के चर्चित केंद्र क कैसा रहा हाल?
परीक्षा में 23.33 लाख से अधिक उम्मीदवार इसमें शामिल हुए थे। 67 छात्रों ने पूर्ण यानी 720 अंक प्राप्त किए थे। इनमें झज्जर के हरदयाल पब्लिक स्कूल में बने केंद्र के छह परीक्षार्थी भी शामिल थे। संशोधित परिणाम में इस बार झज्जर के केंद्र के केवल 13 उम्मीदवार ही 600 से अधिक अंक प्राप्त करने में कामयाब रहे।किसी भी नीट-यूजी उम्मीदवार को 682 से अधिक अंक नहीं मिले हैं। पिछली बार इस एक ही केंद्र के छह उम्मीदवारों को 720 में से 720 अंक मिलने के बाद यह केंद्र जांच के दायरे में आ गया था।