Move to Jagran APP

NTA ने CSIR UGC NET परीक्षा को किया स्थगित, 25 से 27 जून को होने वाली थी; बताई ये वजह

NTA ने संयुक्त CSIR-UGC-NET परीक्षा जून 2024 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 25 से 27 जून को आयोजित होने वाली थी। एनटीए ने परीक्षा को स्थगित करने के पीछे अपरिहार्य परिस्थितियों और लॉजिस्टिक मुद्दों का हवाला दिया। अपने नोटिफिकेशन में कहा कि परीक्षा के आयोजन का संशोधित कार्यक्रम बाद में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषित किया जाएगा।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Published: Fri, 21 Jun 2024 09:16 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jun 2024 09:32 PM (IST)
NTA ने संयुक्त CSIR-UGC-NET परीक्षा को किया स्थगित। फाइल फोटो।

एएनआई, नई दिल्ली। नीट पेपर लीक को लेकर सुर्खियों में बने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक और परीक्षा को स्थगित कर दिया है। NTA ने शुक्रवार को संयुक्त CSIR-UGC-NET परीक्षा जून, 2024 को स्थगित कर दिया। यह परीक्षा 25 से 27 जून को आयोजित होने वाली थी। एनटीए ने परीक्षा को स्थगित करने के पीछे अपरिहार्य परिस्थितियों और लॉजिस्टिक मुद्दों का हवाला दिया।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि परीक्षा के आयोजन का संशोधित कार्यक्रम बाद में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषित किया जाएगा।

UGC-NET परीक्षा हुई थी रद

मालूम हो कि इससे पहले UGC-NET जून, 2024 परीक्षा रद कर दी गयी थी। केद्र सरकार ने यह निर्णय परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए लिया था। अब एक नई परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी। साथ ही मामले की गहन जांच के लिए मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का फैसला लिया गया है।

नीट-यूजी पर उठे कई सवाल

इससे पहले मेडिकल के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की परीक्षा नीट-यूजी पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को फिर छात्रों को यह भरोसा दिलाया था कि उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। जो भी दोषी होंगे, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएंगे।

एनटीए में और सुधार की जरूरत- प्रधान

यूजीसी-नेट परीक्षा रद होने के बाद नीट-यूजी के भी रद होने की अटकलों के बीच शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में माना कि परीक्षाओं में जिस तरह से गड़बड़ी की बात सामने आई है, उससे साफ है कि एनटीए में और सुधार की जरूरत है। सरकार ने इसे लेकर एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाने का फैसला लिया है जो जल्द गठित हो जाएगी। उसे लेकर मंत्रालय जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी कर देगा।

यह भी पढ़ेंः

NEET और UGC-NET ही नहीं, 'ITEP प्रवेश परीक्षा' में भी हुई थी गड़बड़ी; अब दूसरी परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्रालय सतर्क


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.