NTAGI के चेयरमैन ने सभी को बूस्टर डोज लेने की दी सलाह, कहा- एंटीबॉडी छह से आठ माह के बाद होने लगती है कम
NTAGI के चेयरमैन डॉ एन के अरोड़ा ने सभी को बूस्टर डोज लेने की सलाह दी और कहा कि हमारा एंटीबॉडी छह से आठ माह के बाद कम होने लगती है। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज भविष्य में हमारे स्वास्थ्य के लिए बीमा का काम करेगी।
By Sonu GuptaEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2022 06:51 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच COVID पर काम करने वाली संस्था नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) के चेयरमैन डॉ एन के अरोड़ा ने बुधवार को सभी को बूस्टर डोज लेने की सलाह दी और कहा कि हमारा एंटीबॉडी छह से आठ माह के बाद कम होने लगती है।
करोना से मरने वालों की संख्या कम
डॉ अरोड़ा ने कहा कि कोरोना वायरस हमारे आस-पास बहुत है और वायरस अपने ट्रांसमिशन फेज से गुजर रह है। हालांकि हम इसके और गंभीर रूप की कल्पना नहीं कर सकते हैं। खुशकिस्मती से इससे मरने वालों की संख्या बेहद ही कम है।
बूस्टर डोज भविष्य में बीमा की तरह
उन्होंने आगे कहा कि बूस्टर डोज भविष्य में हमारे स्वास्थ्य के लिए बीमा की तरह काम करेगी। उन्होंने कहा, 'मैं सभी से बूस्टर डोज लेने का निवेदन करता हूं क्योंकि छह से आठ माह के बाद हमारे शरीर से एंटीबॉडी (antibodies) कम होने लगती हैं। बूस्टर डोज भविष्य में हमारे स्वास्थ्य के लिए बीमा का काम करेगी।' उन्होंने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक, पिछले आठ माह के दौरान अस्पताल में भर्ती होने वाले 90 प्रतिशत मरीजों को बूस्टर डोज नही लगाया गया।देश में कम हो रहे हैं मामले
देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। संक्रमण के मामले में लगातार पांचवे दिन कमी दर्ज की गई। इस दौरान देश में इसके मामले दस हजार से भी कम दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 7 हजार 231 नए मामले सामने आए , जबकि 10 हजार 828 लोग स्वस्थ हुए। इस समय देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 64 हजार 667 है। इसके अलावा दैनिक सकारात्मकता दर 2.05 फीसद है।