Move to Jagran APP

Nupur Sharma से क्यों मिलना चाहते हैं विदेशी नेता? पूर्व BJP प्रवक्ता को 'बहादुर' बताते हुए कह डाली ये बात

Nupur Sharma case नीदरलैंड के नेता गीर्ट विल्डर्स ने पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा से मुलाकात करने की इच्छा जताई है। उन्होंने ने दो साल पहले भी नूपुर शर्मा की प्रशंसा की थी जब उनकी पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर आलोचना हुई थी। कई खाड़ी देशों ने नूपुर शर्मा की टिप्पणी की आलोचना की थी। उस समय उन्होंने कहा था मेरे भारतीय दोस्तों इस्लामिक देशों से मत डरो।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Mon, 19 Feb 2024 03:09 PM (IST)
Hero Image
नीदरलैंड के नेता गीर्ट विल्डर्स ने नूपुर शर्मा से मिलने की इच्छा जताई है।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। Geert Wilders Support Nupur Sharma। नूपुर शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता की चर्चा न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी हो रही है। नीदरलैंड में प्रधानमंत्री बनने की रेस में शामिल दक्षिणपंथी नेता गीर्ट विल्डर्स ने पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा से मुलाकात करने की इच्छा जताई है।

विल्डर्स ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भाजपा नेता की तारीफ करते हुए कहा, मैंने नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए उसे निजी तौर पर मैसेज भेजा है। वह एक बहादुर लड़की है जिन्हें केवल सच बोलने के लिए कई साल से इस्लामिस्ट लगातार धमकियां दे रहे हैं। दुनिया भर में आजादी पसंद करने वाले लोगों को उनका समर्थन करना चाहिए। मैं जब भारत का दौरा करूंगा तो मुझे उम्मीद है कि मैं उनसे मुलाकात जरूर करूंगा।"

दो साल पहले भी किया था नूपुर का समर्थन

बता दें कि नीदरलैंड के नेता ने दो साल पहले भी नूपुर शर्मा की प्रशंसा की थी, जब उनकी पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर आलोचना हुई थी। कई खाड़ी देशों ने नूपुर शर्मा की टिप्पणी की आलोचना की थी। उस समय उन्होंने कहा था, मेरे भारतीय दोस्तों, इस्लामिक देशों से मत डरो।'

धारा 370 खत्म करने पर मोदी सरकार का दिया साथ

बता दें कि गीर्ट विल्डर्स कई बार मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ कर चुके हैं। कश्मीर से धारा 370 खत्म करने के फैसले का उन्होंने स्वागत किया था।

यह भी पढ़ें: 'कश्मीर का समाधान हुआ तो ममता बनर्जी क्या...', BJP नेता ने Sandeshkhali मामले पर कहा- हमें अमित शाह पर भरोसा