लदाख में नया रनवे बनाएगा BRO, LAC के पास हवाई क्षेत्र को भी करेगा अपग्रेड; जानें क्या है भारतीय सेना का प्लान
भारत जल्द ही लड़ाकू अभियानों के लिए एलएसी के पास न्योमा हवाई क्षेत्र को चीन के साथ अपग्रेड करेगा। बीआरओ लद्दाख में नए रनवे का भी निर्माण करने जा रहा है जिससे चीन का मुकाबला करने में भारतीय सेना को काफी मदद मिलेगी।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Thu, 27 Oct 2022 04:22 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। भारतीय सेना (Indian Army) के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि चीन (China) द्वारा अपनी ओर से नए सैन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण की खबरों के बीच, भारत (India) जल्द ही पूर्वी लद्दाख में एलएसी से 50 किलोमीटर से कम दूरी पर लड़ाकू विमानों के संचालन के लिए अपने न्योमा एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड (Nyoma Advanced Landing Ground) के अपग्रेड के लिए निर्माण कार्य शुरू करने जा रहा है।
न्योमा हवाई क्षेत्र का किया गया इस्तेमाल
चीन के साथ चल रहे गतिरोध के दौरान न्योमा हवाई क्षेत्र (Nyoma Airfield) का इस्तेमाल यात्रा और सामग्री के परिवहन के लिए किया गया। यहां चिनूक हेवी-लिफ्ट हेलिकाप्टरों और सी-130जे स्पेशल आपरेशंस विमानों (C-130J Special Operations aircraft) के संचालन को देखा है।
एएलजी को जल्द किया जाएगा अपग्रेड
वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने एएनआइ को बताया कि एएलजी को जल्द ही लड़ाकू विमान संचालन के लिए अपग्रेड किया जाएगा, क्योंकि अधिकांश आवश्यक मंजूरी और अनुमोदन पहले ही आ चुके हैं। योजना के अनुसार, नए हवाई क्षेत्र और सैन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण सीमा सड़क संगठन द्वारा किया जाएगा।
पूर्वी लद्दाख सेक्टर में जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
रक्षा अधिकारियों ने कहा कि इस क्षेत्र से लड़ाकू विमानों के संचालन की क्षमता से वायु सेना की विरोधियों द्वारा किसी भी दुस्साहस से तेजी से निपटने की क्षमता मजबूत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में मोदी सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद पूर्वी लद्दाख सेक्टर में निर्माण कार्य का उद्घाटन जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।ये भी पढ़ें: Pakistan US Controversy: पीएम शहबाज के चीनी दौरे के क्या है मायने, क्या US और चीन दोनों को साधने में जुटा पाक