आर्मी अफसर और मंगेतर से बदसलूकी का मामला: सोशल मीडिया पर आपस में क्यों भिड़े पूर्व सेनाध्यक्ष और पूर्व CBI चीफ?
ओडिशा में सैन्य अफसर और उनकी मंगेतर से थाने में बदसलूकी और मारपीट के मामले में पूर्व सेना प्रमुख और पूर्व सीबीआई चीफ सोशल मीडिया में आपस में भिड़ गए। जहां पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने इसे शर्मनाक घटना बताते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं पूर्व सीबीआई चीफ मामले में पुलिस का बचाव करते नजर आए।
वीके सिंह ने की कार्रवाई की मांग
पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने लिखा, 'सभी को अंकिता प्रधान, सेना अधिकारी की मंगेतर, सेवानिवृत्त सेना अधिकारी की बेटी की बात सुननी चाहिए। ओडिशा के पुलिस थाना भरतपुर में उनके साथ जो हुआ, वह शर्मनाक और भयानक है। सीएम ओडिशा को पुलिस कर्मियों और उन सभी लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, जो पुलिस वर्दी में अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।'Everyone Must listen to Ankita Pradhan, Fiancée of Army officer, Daughter of Rtd Army Officer- What happened to her in PS Bharatpur in #Odisha is shameful and horrendous. @CMO_Odisha should take immediate action against the police personnel and all who are trying to shield the…
— Gen VK Singh (@Gen_VKSingh) September 20, 2024
पूर्व सीबीआई चीफ ने किया पुलिस का बचाव
Dear General V K Singh Ji,
— M. Nageswara Rao IPS (Retired) (@MNageswarRaoIPS) September 23, 2024
In Bhubaneswar city, an Army officer and his fiancée consume 10 pegs of liquor and drive a car in the mid of night around 2 am, indulge in a brawl with engineering students around 2-30 am, and then land up in Bharatpur Police Station creating ruckus… https://t.co/TlJzq6k52Q pic.twitter.com/3AwycGaabW