सुभाशा महंत ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि उन्हें नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के वैश्विक मंच पर बाजरा को बढ़ावा देने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि मैं G20 के नेताओं की पत्नियों से मिलकर बहुत खुश हूं। मैं ओडिशा बाजरा मिशन से जुड़ी हूं बाजरा की खेती करती हूं। मैंने विदेशी मेहमानों का अभिवादन किया उन्होंने मेरा अभिवादन स्वीकार किया।
By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Sun, 10 Sep 2023 05:13 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। दिल्ली में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन (G20 leaders summit) की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। सभी महाशक्तियां एक साथ भारत में मौजूद हैं। भारत का विश्व में डंका बज रहा है। वहीं, इस मौके पर जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में ओडिशा मिलेट मिशन की ब्रांड एंबेसडर ने अपनी खुशी जाहिर की।
सुभाशा महंत ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
मयूरभंज जिले के सिंगारपुर गांव के बाजरा किसान सुभाशा महंत ने शनिवार को जी20 सदस्य देशों की प्रथम महिलाओं और पत्नियों से मुलाकात की। इस अवसर के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
वैश्विक मंच पर बाजरा को बढ़ावा देने का मिला मौका : महंत
सुभाशा महंत समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की और बताया कि उन्हें नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के वैश्विक मंच पर बाजरा को बढ़ावा देने का मौका मिला। उन्होंने कहा,
मैं G20 के नेताओं की पत्नियों से मिलकर बहुत खुश हूं। मैं ओडिशा बाजरा मिशन से जुड़ी हूं, बाजरा की खेती करती हूं। मैंने विदेशी मेहमानों का अभिवादन किया, उन्होंने मेरा अभिवादन स्वीकार किया। विदेशी मेहमानों ने मेरा हालचाल और बाजरे की खेती के बारे में पूछा। मुलाकात के दौरान उन्होंने मुझसे रागी के बारे में जानकारी ली, हमने विदेशी मेहमानों को 21 तरह की रागी उपहार में दी।
यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: जी20 शिखर सम्मेलन का समापन, PM मोदी ने वर्चुअल मीटिंग का दिया प्रस्ताव
भारत की कृषि शक्तियों का विदेशी मेहमानों ने किया अनुभव
राष्ट्रीय राजधानी में पूसा में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) परिसर में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित एक अनूठी प्रदर्शनी में पेश की गई। इसमें जी20 सदस्य देशों की प्रथम महिलाओं और पत्नियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में एक से एक आकर्षक चीजें शामिल थीं। इसमें सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर, अनाहिता धोंडी और अजय चोपड़ा के नेतृत्व में बाजरा-केंद्रित लाइव कुकिंग सत्र, साथ ही प्रमुख भारतीय स्टार्टअप से अत्याधुनिक कृषि प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा, एग्री-स्ट्रीट पर भारतीय महिला कृषि-चैंपियन के साथ बातचीतकी गई।
गांव के लोग मुझे टीवी पर देखकर बहुत खुश हुए : सुभाशा महंत
सुभाशा महंत ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस दौरान मैं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और हमारे सीएम नवीन पटनायक से भी मिली। हमारे मयूरभंज में गांव के लोग और किसान मुझे टीवी पर देखकर बहुत खुश हुए। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं 8 एकड़ जमीन पर खेती करती हूं, मेरे पास अपनी खेती नहीं है, मैं पट्टे पर जमीन लेकर खेती करती हूं। मैंने 2019 से बाजरा की खेती शुरू की है। मैं इस अवसर के लिए पीएम को धन्यवाद देती हूं।
यह भी पढ़ें- G20 Summit: डिनर में विश्व नेताओं ने किया भारत की संगीत विरासत का अनुभव, यह परफॉर्मेंस बना आकर्षण का केंद्र