Odisha Train Accident: मनसुख मांडविया की एम्स के डॉक्टरों के साथ बैठक, घायलों को उत्तम उपचार देने का निर्देश
Odisha Train Accident स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ओडिशा रेल हादसे के पीड़ितों को दी जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने भुवनेश्वर पहुंचे हैं। रेल हादसे में अब तक 288 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 1000 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sun, 04 Jun 2023 02:06 PM (IST)
भुवनेश्वर, एएनआई। Odisha Train Accident बालेश्वर रेल हादसे में घायल पीड़ितों को दी जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने भुवनेश्वर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एम्स के डॉक्टरों के साथ बैठक की। मंत्री ने बैठक में एम्स की टीम को घायलों के उत्तम इलाज के निर्देश दिए हैं।
ओडिशा में हुए इस रेल हादसे में अब तक 288 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1,000 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
AIIMS की टीम वायुसेना के विमान से पहुंची
एम्स दिल्ली के चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम भी 1,000 से अधिक घायलों और 100 गंभीर रोगियों को उपचार प्रदान करने के लिए चिकित्सा उपकरणों के साथ ओडिशा के ट्रेन दुर्घटना स्थल का भी दौरा किया।दिल्ली के अन्य केंद्रीय सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर भी भारतीय वायुसेना के विमान से ओडिशा पहुंचे हैं।
#WATCH | Odisha: Union Health Minister Mansukh Mandaviya reaches Bhubaneswar airport.
— ANI (@ANI) June 4, 2023
Mansukh Mandaviya will visit AIIMS Bhubaneswar and Medical College in Cuttack to take stock of medical assistance being provided to the injured victims of #OdishaTrainAccident pic.twitter.com/xHKeOOjxFj
पलटी हुई बोगियां हटीं, जोड़ा जा रहा ट्रैक
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) आदित्य कुमार ने बताया कि पलटी हुई बोगियों को हटा दिया गया है और एक तरफ से ट्रैक को जोड़ने का काम चल रहा है।
आदित्य कुमार ने कहा, ''यात्री ट्रेन की पलटी हुई बोगियों को हटा दिया गया है, मालगाड़ी की दो बोगियों को भी हटा दिया गया है। अब एक तरफ से ट्रैक जोड़ने का काम चल रहा है जिसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।"