सियासी परिवारों से संबंध रखने वाले अधिकारियों की चुनाव से छुट्टी, कई राज्यों में तैनात नान कैडर अधिकारी भी जिम्मेदारियों से मुक्त
इनमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के भाई भी शामिल हैं जिन्हें सोनितपुर एसपी के पद से हटा दिया गया है। साथ ही आयोग ने पंजाब से कांग्रेस के सांसद जसवीर सिंह डिंपा के भाई को भी एसएसपी बठिंडा के पद से हटा दिया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के भाई भी शामिल हैं जिन्हें सोनितपुर एसपी के पद से हटा दिया गया है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। चुनाव में किसी तरह से पक्षपात के आरोपों से बचने के लिए चुनाव आयोग ने सियासी परिवारों से संबंध रखने वाले सभी अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया है। इनमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के भाई भी शामिल हैं, जिन्हें सोनितपुर एसपी के पद से हटा दिया गया है। साथ ही आयोग ने पंजाब से कांग्रेस के सांसद जसवीर सिंह डिंपा के भाई को भी एसएसपी बठिंडा के पद से हटा दिया है।
साथ ही इन्हें चुनाव से जुड़ी जिम्मेदारियों से भी दूर रखने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग ने इसके साथ ही गुजरात, पंजाब, ओडिशा और बंगाल में डीएम-एसपी सहित चुनावी जिम्मेदारियों में लगे सभी नान कैडर अधिकारियों को अलग रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान गुजरात के छोटा उदयपुर और अहमदाबाद ग्रामीण के एसपी को हटा दिया गया है।