Move to Jagran APP

सियासी परिवारों से संबंध रखने वाले अधिकारियों की चुनाव से छुट्टी, कई राज्यों में तैनात नान कैडर अधिकारी भी जिम्मेदारियों से मुक्त

इनमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के भाई भी शामिल हैं जिन्हें सोनितपुर एसपी के पद से हटा दिया गया है। साथ ही आयोग ने पंजाब से कांग्रेस के सांसद जसवीर सिंह डिंपा के भाई को भी एसएसपी बठिंडा के पद से हटा दिया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के भाई भी शामिल हैं जिन्हें सोनितपुर एसपी के पद से हटा दिया गया है।

By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Thu, 21 Mar 2024 08:40 PM (IST)
Hero Image
सियासी परिवारों से संबंध रखने वाले सभी अधिकारियों को हटाया गया (फाइल फोटो)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। चुनाव में किसी तरह से पक्षपात के आरोपों से बचने के लिए चुनाव आयोग ने सियासी परिवारों से संबंध रखने वाले सभी अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया है। इनमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के भाई भी शामिल हैं, जिन्हें सोनितपुर एसपी के पद से हटा दिया गया है। साथ ही आयोग ने पंजाब से कांग्रेस के सांसद जसवीर सिंह डिंपा के भाई को भी एसएसपी बठिंडा के पद से हटा दिया है।

साथ ही इन्हें चुनाव से जुड़ी जिम्मेदारियों से भी दूर रखने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग ने इसके साथ ही गुजरात, पंजाब, ओडिशा और बंगाल में डीएम-एसपी सहित चुनावी जिम्मेदारियों में लगे सभी नान कैडर अधिकारियों को अलग रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान गुजरात के छोटा उदयपुर और अहमदाबाद ग्रामीण के एसपी को हटा दिया गया है।

पंजाब के कई जिलों में भी एसपी हटाने के दिए गए निर्देश

वहीं पंजाब के पठानकोट, फाजिल्का, जालंधर ग्रामीण और मलेरकोटला जिले के एसएसपी, ओडिशा के ढेंकनाल जिले के डीएम व देवगढ़, कटक ग्रामीण एसपी को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने इसके साथ ही बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर, झारग्राम, पूरबा बर्धमान और वीरभूमि जिले के डीएम को भी हटाने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने इसके साथ ही सभी राज्यों को नान कैडर अधिकारियों को भी चुनावी जिम्मेदारियों से अलग रखने के निर्देश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें- 'चंदा दो...धंधा लो...', चुनावी बांड से चंदा देने वाली सात फार्मा कंपनियों की हो रही थी जांच; कांग्रेस ने सरकार पर कसा तंज