Petrol-Diesel Price Cut: पेट्रोल पर 11 और डीजल पर छह रुपये का मुनाफा कमा रही हैं तेल कंपनियां, क्या कम होंगे दाम?
पेट्रोल और डीजल की घरेलू कीमतों में कमी आने की पूरी संभावना है। देश की पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों को पेट्रोल पर 11 रुपये और डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर का मुनाफा हो रहा है। अब देखना होगा कि कंपनियां खुदरा कीमतों में एकमुश्त कटौती करती हैं या फिर रोजाना खुदरा कीमतों में बदलाव करने की पुरानी नीति पर लौटती हैं।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की घरेलू कीमतों में कमी आने की पूरी संभावना है। इसकी बड़ी वजह यह है कि एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत लगातार 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बनी हुई हैं, वहीं देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (IOC) ने वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीनों में अभी तक का रिकॉर्ड मुनाफा (34,781.15 करोड़ रुपये) कमाया है।
तेल कंपनियों को हो रहा भारी मुनाफा
देश की पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों को पेट्रोल पर 11 रुपये और डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर का मुनाफा हो रहा है। अब देखना होगा कि कंपनियां खुदरा कीमतों में एकमुश्त कटौती करती हैं या फिर रोजाना खुदरा कीमतों में बदलाव करने की पुरानी नीति पर लौटती हैं।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं जारी, अपने फोन पर ऐसे चेक करें लेटेस्ट अपडेट
सात अप्रैल, 2022 के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।वर्ष 2022 के शुरुआत में यूक्रेन विवाद की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें काफी अस्थिर रही थीं और जुलाई, 2022 में इसकी कीमत 114 डॉलर प्रति बैरल तक गई थीं। हालांकि, उसके बाद कीमतें लगातार नीचे ही रही हैं।
चालू वित्त वर्ष की बात करें तो सबसे ज्यादा कीमत भारत ने सितंबर, 2023 में 93.54 डॉलर प्रति बैरल की अदा की है। सबसे सस्ती मासिक कीमत 77.42 डॉलर प्रति बैरल रही थी। जनवरी, 2024 में अभी तक औसत कीमत 78.19 डॉलर प्रति बैरल रही है। इसका असर आईओसी के वित्तीय परिणाम पर भी साफ दिखाई दे रहा है।यह भी पढ़ें: दिल्ली में अब बिना रोकटोक चलेंगे ये वाहन, निर्माण व विध्वंस कार्य पर भी पाबंदी हटी; हवा में सुधार के बाद लिया फैसला