Move to Jagran APP

शाह फैसल को शहीद की मां की नसीहत, कहा- हो सके तो देशभक्ति का संदेश दीजिए

नगरोटा आतंकी हमले में शहीद मेजर अक्षय की मां ने शाह फैसल को जन्मदिन के मौके पर नसीहत दी। शहीद की मां मेघना गिरीश ने शाह फैसल को नफरत फैलाने की जगह शांति की बात करने को कहा है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Updated: Fri, 17 May 2019 06:17 PM (IST)
Hero Image
शाह फैसल को शहीद की मां की नसीहत, कहा- हो सके तो देशभक्ति का संदेश दीजिए
नई दिल्ली, जेएनएन। आइएएस की नौकरी छोड़ राजनीति में उतरे शाह फैसल के तंज भरे ट्वीट पर शहीद की मां ने नसीहत दे डाली। शाह फैसल आज 36 साल के हो गए। जन्मदिन के मौके पर शाह फैसल को एक शहीद की मां ने घाटी में नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामना भी दी। अपने जन्मदिन से पहले शाह फैसल ने गुरुवार को तंज भरा ट्विट करते हुए लिखा कि मैं कल 36 साल का हो रहा हूं। कश्मीर में सभी युवाओं के साथ ऐसा नहीं होता।

फैसल के इसी ट्वीट पर 2016 में नगरोटा आंतकी हमले में शहीद मेजर अक्षय गिरीश की मां मेघना गिरीश ने रिप्लाई किया। शहीद की मां ने लिखा कि आपसे कहीं कम उम्र के मेरे बेटे और उससे भी कम उम्र के अन्य तमाम सैनिक जम्मू-कश्मीर के लोगों की जान की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा रहे हैं, हो सके तो देशभक्ति और शांति का संदेश दीजिए।

मेघना गिरीश का यह जवाबी ट्वीट ट्वीटर पर खूब वायरल हो रहा है। अब तक नौ हजार से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं। शाह फैजल के ट्वीट पर अन्य कई लोग भी ट्वीट कर शाह फैजल को नसीहत देने में लगे हुए हैं। बता दें कि जम्मू और कश्मीर के शाह फैसल ने साल 2010 में सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था। उन्होंने कश्मीर में हत्याओं और केंद्र की ओर से गंभीर प्रयास नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए नौकरी से इस्तीफा दिया था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप