सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस आज, तीनों सेना प्रमुखों के साथ CDS ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर किया माल्यार्पण
सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीन सेवा प्रमुखों - सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया।
By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 14 Jan 2023 10:08 AM (IST)
नई दिल्ली। Armed Forces Veterans Day: सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीन सेवा प्रमुखों - सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया।
सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन, 1953 में, भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ (सी-इन-सी), फील्ड मार्शल केएम करियप्पा, जिन्होंने भारतीय सेना का नेतृत्व किया था, 1947 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में जीत के लिए औपचारिक रूप से सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए थे।
14 जनवरी, 2016 को पहला सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया गया। पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान में कार्यक्रमों की मेजबानी करके हर साल इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया।
Delhi | CDS Gen Anil Chauhan and the three service chiefs - Army Chief General Manoj Pande, Air Force chief Air Chief Marshal VR Chaudhari and Navy Chief Admiral R Hari Kumar - lay wreaths at the National War Memorial on the occasion of Armed Forces Veterans Day. pic.twitter.com/DKRKglTzFq
— ANI (@ANI) January 14, 2023