Drone Attack: यमन के पास एक बार फिर ड्रोन से जहाज को बनाया गया निशाना, भारतीय नौसेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
अरब सागर में यमन के पास एक बार फिर से एक जहाज को निशाना बनाया गया है। इस बार जहाज पर ड्रोन से अटैक हुआ है। भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि एमवी जेनको पिकार्डी से संकट कॉल बुधवार देर रात जारी की गई और नौसेना ने नौ भारतीयों सहित 22 चालक दल के बचाव के लिए क्षेत्र में तैनात एक युद्धपोत को भेज दिया।
रायटर्स, नई दिल्ली। अरब सागर में यमन के पास एक बार फिर से एक जहाज को निशाना बनाया गया है। इस बार जहाज पर ड्रोन से अटैक हुआ है। इसके बाद जहाज में आग भी लग गई। हालांकि बाद में इस पर काबू पा लिया गया।
भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि एमवी जेनको पिकार्डी से संकट कॉल बुधवार देर रात जारी की गई और नौसेना ने नौ भारतीयों सहित 22 चालक दल के बचाव के लिए क्षेत्र में तैनात एक युद्धपोत को भेज दिया। ड्रोन अटैक की सूचना मिलते ही इंडियन नेवी ने वॉरशिप INS विशाखापट्टनम को मदद के लिए रवाना किया।