Move to Jagran APP

GST में 150 करोड़ की धोखाधड़ी का भंडाफोड़, जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों में हुई छापेमारी

GST ने इनपुट टैक्स के नाम पर 150 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में जीएसटी की टीमों ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों छापा मारा।

By Pooja SinghEdited By: Updated: Sat, 07 Mar 2020 01:21 PM (IST)
Hero Image
GST में 150 करोड़ की धोखाधड़ी का भंडाफोड़, जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों में हुई छापेमारी
श्रीनगर, जागरण संवाददाता। गुड्स एंड सर्विस टेक्सेस (GST)ने इनपुट टैक्स के नाम पर 150 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में जीएसटी की टीमों ने शुक्रवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश के अलावा जम्मू-कश्मीर में भी कई जगह छापामारी की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने फर्जी कंपनियां बना रखी थी और पिछले दो सालों में इन कंपनियों ने 1500 करोड़ रुपये की बिक्री करने के नाम पर 150 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स वसूल किया। इनमें से दो कंपनियां श्रीनगर की थी, जो केवल कागजों में थी और उन्होंने जीएसटी के तहत इनपुट वसूल किया। विभागीय टीमों ने शुक्रवार को श्रीनगर में इन कंपनियों के ठिकानों पर दबिश देकर आवश्यक दस्तावेज जब्त किए। फिलहाल इस मामले की पुलिस जांच में जुट गई है।