Top News: गुजरात में एक मंजिला इमारत गिरी; कई लोग दबे, मणिपुर पुलिस ने Video मामले में 14 और लोगों की पहचान की
Know Top 05 News Stories 24 July 2023 गुजरात के जूनागढ़ में बड़ा हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक दो मंजिला इमारत गिर गई है जिसमें 4 लोग दबे हुए हैं। वहीं मणिपुर पुलिस ने वायरल वीडियो मामले में 14 और लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इस मामले में अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
By Shashank MishraEdited By: Shashank MishraUpdated: Mon, 24 Jul 2023 04:09 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। सोमवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए आज दिन-भर 05 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। गुजरात के जूनागढ़ में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। भारी बारिश के कारण जानमाल का भी काफी नुकसान हुआ है। इस बीच गुजरात के जूनागढ़ में बड़ा हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक दो मंजिला इमारत गिर गई है, जिसमें 4 लोग दबे हुए हैं।
वहीं मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने सोमवार को कहा कि दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के वीडियो से 14 लोगों की पहचान की गई है, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कांगपोकपी जिले (Kangpokpi district) में चार मई को हुई घटना के वायरल वीडियो के मामले में पुलिस पहले ही छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पढ़ें आज की टॅाप 05 खबरें:
1. Building Collapse in Junagadh: गुजरात के जूनागढ़ में बड़ा हादसा, एक मंजिला इमारत गिरी; कई लोग दबेगुजरात के जूनागढ़ में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। भारी बारिश के कारण जानमाल का भी काफी नुकसान हुआ है। इस बीच गुजरात के जूनागढ़ में बड़ा हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक दो मंजिला इमारत गिर गई है, जिसमें 4 लोग दबे हुए हैं। दरअसल, ये हादसा जूनागढ़ के कडियावाड विस्तार में हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. Manipur Violence: मणिपुर पुलिस ने वायरल वीडियो मामले में 14 और लोगों की पहचान की, पढ़ें अब तक क्या-क्या हुआ?
मणिपुर पुलिस ने वायरल वीडियो मामले में 14 और लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इस मामले में अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य में स्थिति की निगरानी कर रहे सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों का मानना है कि महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना फेक न्यूज और अफवाह पर आधारित थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
3. Pakistan: भूस्खलन से उत्तरी पाकिस्तान की कई सड़के हुई बंद, हजारों पर्यटक फंसे; रास्ता खोलने में जुटा विभागमूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने उत्तरी पाकिस्तान में कई प्रमुख सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि इस भूस्खलन से कई पर्यटक फंस गए हैं और यातायात बाधित हो गया है। गौरतलब है कि पिछले महीने में मौसम संबंधी घटनाओं से मरने वालों की संख्या कम से कम 133 हो गई है। आपदा प्रबंधन एजेंसी ने मौसम को लेकर चेतावनी जारी की थी चल रही मानसूनी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ के हालात बन सकते हैं। इसके बावजूद हजारों पर्यटकों ने उत्तर में सुंदर पर्यटन स्थलों का दौरा करने पहुंच गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
4. EPFO: मोदी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा! ईपीएफ पर बढ़ा ब्याज, खातों में पैसा भेजने की प्रक्रिया शुरूसरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत जमा पर 8.15 फीसदी की दर से ब्याज देने की मंजूरी दे दी है। सेवानिवृत्ति निधि निकाय EPFO ने 28 मार्च, 2023 को अपने छह करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा पर ब्याज दर को बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
5. Ind vs WI: Mohammed Siraj के आगे बेबस दिखे कैरेबियाई बल्लेबाज, भारतीय बॉलर ने इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेयभारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज अब रोमांचक मोड पर पहुंच गई है। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस ओवल पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज पांचवां मैच है। भारतीय टीम के गेंदबाज काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है। चौथे दिन के खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए है।
दूसरी पारी में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) 5 विकेट चटका चुके है। उन्होंने जिस तरह से शानदार प्रदर्शन किया है उसके बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। सीनियर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में सिराज काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिखे। इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं? यहां पढ़ें पूरी खबर