Move to Jagran APP

Onion Price Hike: दिवाली से पहले ग्राहकों की जेब पर फूटा 'प्याज बम', एक हफ्ते में दोगुनी हुई कीमत; पढ़ें अपने शहर के दाम

देश में प्याज की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिनों में ही प्याज में 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली एनसीआर में प्याज की कीमतें शतक लगा चुकी हैं इसका मतलब है कि दिल्ली एनसीआर के इलाके में प्याज की खुदरा कीमतें 100 रुपये पहुंच गई है। वहीं थोक बाजार में प्याज की कीमतें 80 रुपये के करीब चली गई हैं।

By Shalini KumariEdited By: Shalini KumariUpdated: Sun, 29 Oct 2023 10:28 AM (IST)
Hero Image
एक बार फिर रुलाएंगे प्याज के दाम
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। देश में प्याज की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिनों में ही प्याज में 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस समय देश के कुछ हिस्सों में प्याज की कीमत 100 रुपये, कहीं 80 रुपये तो कहीं 60-70 रुपये के बीच है। जानकारी के मुताबिक, इस बार दिवाली पर ग्राहकों पर प्याज बम फटने वाला है, यानी आने वाले समय में कीमतों में और इजाफा देखने को मिल सकता है।

क्या कहते हैं सरकारी आंकड़े?

जल्द ही प्याज के खुदरा दाम 150 रुपये को पार कर सकते हैं। वहीं, कंज्यूमर अफेयर के सरकारी आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में  प्याज के अधिकतम दाम 68 रुपये पर पहुंच गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिल्ली एनसीआर, कानपुर, लखनऊ और पंजाब समेत इन राज्यों में प्याज की क्या कीमतें हैं।

दिवाली पर फटेगा 'प्याज बम'

दिल्ली एनसीआर में प्याज की कीमतें शतक लगा चुकी हैं, इसका मतलब है कि दिल्ली एनसीआर के इलाके में प्याज की खुदरा कीमतें 100 रुपये पहुंच गई है। वहीं, थोक बाजार में प्याज की कीमतें 80 रुपये के करीब चली गई हैं।

इसके अलावा, ई-कॉमर्स पोर्टल बिग बॉस्केट पर प्याज 67 रुपये प्रति किलो और ओटीपी पर प्याज 70 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं, लोकल वेंडर 80 रुपये प्रति किलो पर प्याज की सप्लाई कर रहे हैं। गाजीपुर मंडी के एक सब्जी विक्रेता ने कहा कि अगर आपूर्ति की कमी को पूरा नहीं किया गया तो, कीमतें जल्द ही 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच जाएंगी।

नोएडा में लगा शतक

दिल्ली से सटे नोएडा में भी प्याज की कीमत 100 रुपये पहुंच गई है। नोएडा के सेक्टर 88 स्थित थोक मंडी से प्याज 80 रुपये प्रति किलो बिक रही है, जिसकी वजह से खुदरा में प्याज की कीमत 100 रुपये हो गई है।

आसमान छूते नजर आए दाम

गाजियाबाद में भी प्याज के दाम आसमान छूते नजर आ रहे हैं। दामों में इजाफा होने के बाद वर्तमान में प्याज की कीमतों में 30 से 40 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। इस समय गाजियाबाद में प्याज 70 से 80 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं, एक हफ्ते पहले बाजार में प्याज की कीमतें 30 से 35 रुपये किलो था, वहां, अब प्याज 70 से 80 रुपये किलो मिल रहा है।

कानपुर, लखनऊ, आगरा, गोरखपुर और वाराणसी और सीतापुर जैसे शहरों में शनिवार को फुटकर में प्याज 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। पंजाब में शनिवार को थोक मार्केट में प्याज के दाम 55-60 रुपये प्रति किलो रहे। वहीं, रिटेल में प्याज 65 से 70 रुपये प्रति किलो बिका। केरल में भी प्याज की कीमत 60 रुपये के पार पहुंच गई है। मेघालय में भी प्याज की कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम के पार है।

यहां जानें अपने शहर में प्याज के दाम

शहर प्याज के दाम (प्रति किलो)
दिल्ली 75 रुपये
उत्तर प्रदेश 40 रुपये
मध्य प्रदेश 40 रुपये
राजस्थान 31 रुपये
छत्तीसगढ़ 39 रुपये
बिहार 41 रुपये
महाराष्ट्र 46 रुपये
पंजाब 70 रुपये
केरल 60 रुपये
मेघालय 60 रुपये

क्यों बढ़ी प्याज की कीमतें?

देश के कई राज्यों में हुए भारी बारिश का असर भी प्याज के दामों पर देखने को मिला है। महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित कई राज्यों में बारिश के कारण प्याज की फसल बर्बाद हो गए, जिसके कारण इसके पैदावार में भारी कमी दर्ज हुई है।

यह भी पढ़ें: Onion Price Hike: गोरखपुर में टमाटर के बाद अब रुला रहा प्याज, नेनूआ, भिंडी सहित इन सब्जियों के भी बढ़े भाव

दरअसल, खराब मौसम के कारण से खरीफ प्याज की बुआई में देरी हुई है। जिसके कारण खरीफ प्याज की आवक में लगातार देरी हो रही है। अब तक बाजार में रबी प्याज बिक रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे इनका स्टॉक भी खत्म होने लगा है। खरीफ प्याज के सप्लाई में हो रही देरी के कारण थोक और खुदरा बाजार में प्याज की कीमतों में दुगना इजाफा देखने को मिला है।

दिसंबर तक बढ़ेंगे दाम

जानकारी के मुताबिक, सरकार अगस्त से ही बफर प्याज की सप्लाई बढ़ा रही है। इसके साथ ही, कीमतें कम करने के लिए खुदरा बिक्री भी बढ़ रही है, लेकिन नवंबर में प्याज की कीमतें उछाल पर ही रहेगी, दिसंबर में इसकी कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: प्याज बिगाड़ सकता है महंगाई का जायका, 15 दिनों में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी