सावन में घर बैठे कर सकते हैं भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, महाकाल और सोमनाथ मंदिर के आरती का लें आनंद
आज सावन का चौथा सोमवार है जिस मौके पर देश के हर एक मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। हालांकि देश में भगवान शिव के कई मंदिर है लेकिन इनके 12 ज्योतिर्लिंगों की बेहद अहम मान्यता है। लोगों का मानना है कि इन ज्योतिर्लिंगों में भगवान शिव साक्षात बैठे होते हैं और वहां से संसार का संचालन करते हैं।
By Shalini KumariEdited By: Shalini KumariUpdated: Mon, 31 Jul 2023 11:51 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन डेस्क। Jyotirlinga Live Darshan: सावन की धूम पूरे देश के कोने-कोने में देखने को मिल रही है। हर तरफ लोग भगवान शिव की भक्ती में डूबे हुए हैं। आज सावन का चौथा सोमवार है, जिसमें हर एक मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है।
12 ज्योतिर्लिंगों की मान्यता अधिक
यूं तो देश में महादेव के कई छोटे- बड़े मंदिर हैं, लेकिन इनके 12 ज्योतिर्लिंगों की मान्यता सबसे अधिक होती है। सावन के महीने में इन ज्योतिर्लिंगों में भक्तों की भीड़ का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। इस साल सावन का अधिक मास चल रहा है, इसमें भगवान के ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करना बेहद ही शुभ माना जाता है।
हर एक भक्त की श्रद्धा होती है कि वो सावन के इस पावन महीने में भगवान शिव के इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकें और उनकी आरती में शामिल हो सकें। हालांकि, ऐसा कर पाना सबके लिए संभव नहीं हो पाता है। अगर आप स्वयं यहां नहीं जा पा रहे हैं, तो घर बैठे इनके लाइव दर्शन कर सकते हैं।
भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग
पृथ्वी पर भगवान शिव ज्योतिर्लिंग के स्वरूप में विद्यमान हैं, इस वजह से इन 12 मंदिरों को ज्योतिर्लिंग कहा जाता है। इन बारह ज्योतिर्लिंगों में सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारनाथ, भीमाशंकर, विश्वेश्वर (काशी विश्वनाथ), त्र्यंबकेश्वर, बैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर, घुश्मेश्वर (घृष्णेश्वर) शामिल हैं।